T20 World Cup: केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, टीम इंडिया से दो दिग्गज बाहर

T20 World Cup: पाकिस्तान से पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेलेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 19:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देरविवार को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण का मुकाबला भारतीय टीम के लिये ‘करो या मरो’ का होगा।विराट कोहली की कप्तानी की भी यह अग्निपरीक्षा होगी।न्यूजीलैंड जैसी बेहतरीन टीम के सामने यह उतना आसान नहीं है।

T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। केन विलियमसन ने विराट कोहली को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है। भारत और न्यूजीलैंड के लिए आज मैच बहुत ही अहम है। दोनों टीम पाकिस्तान से हार चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली जीत की तलाश में है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है जबकि डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग करेंगे।

पाकिस्तान से पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेलेंगे।

पाकिस्तान से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण का मुकाबला भारतीय टीम के लिये ‘करो या मरो’ का होगा और विराट कोहली की कप्तानी की भी यह अग्निपरीक्षा होगी जिसमें उन्हें अपनी टीम से अपेक्षाओं पर खरे उतर पाने की उम्मीद होगी।

पिछले रविवार को पाकिस्तान से दस विकेट से मिली करारी हार को भुलाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड जैसी बेहतरीन टीम के सामने यह उतना आसान नहीं है।

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट

मैच का समय: शाम 7. 30 से।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या