Highlightsथोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि जिस तरह से हम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारे हैं, उसकी कतई उम्मीद नहीं थी।भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में उतरा था लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और यह चिंता का विषय है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।
T20 World Cup: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन और भारतीय टीम के कप्तान के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर विराट कोहली के शुरुआती दिनों के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजकुमार शर्मा ने कई जवाब दिए।
पांच सवाल’ और उनके जवाब:
सवाल - भारतीय टीम के टी20 विश्व कप में प्रदर्शन को आप किस तरह से देखते हैं?
जवाब – थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि जिस तरह से हम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारे हैं, उसकी कतई उम्मीद नहीं थी। भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में उतरा था लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और यह चिंता का विषय है। मुझे आशा थी कि पहले मैच के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। हम एक सुगठित बल्लेबाजी इकाई के रूप में नहीं खेले और गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही। कुल मिलाकर पूरी टीम का प्रदर्शन ही अच्छा नहीं रहा जो परिणाम में भी साफ नजर आता है।
सवाल : भारतीय टीम के चयन को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। क्या आपको भी लगता है कि टीम चयन कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया?
जवाब : मुझे नहीं लगता कि टीम चयन सही नहीं था। चयनकर्ता कई बार जैसा सोचते हैं वैसा नहीं हो पाता है। वर्तमान फार्म को देखते हुए तो बेहतर चयन ही किया गया था लेकिन हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। आप यह कह सकते हैं कि (लेग स्पिनर) युजवेंद्र चहल होते तो वह शायद काफी कामयाब होते। उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक (पंड्या) गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और इसलिए उनके चयन पर भी सवाल उठे थे। आलराउंडर के रूप में वह टीम के लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं लेकिन उन्हें केवल बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना थोड़ा मुश्किल फैसला था।
सवाल : भारतीय टीम का आगे भी व्यस्त कार्यक्रम है। अब न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी। टी20 विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए आपको टीम में किस तरह के बदलाव नजर आते हैं।
जवाब: मुझे लगता है कि टीम में कुछ बदलाव होंगे और यह स्वाभाविक भी है। जैसे भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो भारतीय चयनकर्ता नये गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं जो टी20 के लिये अच्छे हों। शमी टेस्ट मैचों के बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन शायद टी20 में वह उतने कामयाब नहीं रहे। मुझे लगता है कि टी20 के लिये तेज गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजी में भी एक दो नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
सवाल : आपने नये खिलाड़ियों की बात की। इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर आपको कौन से ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं जो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं?
जवाब: रुतुराज गायकवाड़ बहुत शानदार बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली के हमारे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी हैं। उनका भी प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) की तरफ से पारी का आगाज करने वाले वेंकटेश अय्यर हैं। वह आलराउंडर का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी वापसी कर सकते हैं।
सवाल : आखिरी सवाल। कोहली टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। क्या उन्हें नये कोच, नये कप्तान या यूं कहें कि नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में किसी तरह की परेशानी होगी?
जवाब : मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्हें (कोहली) किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। (राहुल) द्रविड़ कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में तो वह आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) की तरफ से काफी मैच खेले हैं। उनके साथ कोहली का बहुत अच्छा तालमेल है। वह राहुल द्रविड़ का बहुत सम्मान करते हैं। द्रविड़ से बेहतर कोच भारतीय टीम के लिये कोई और नहीं हो सकता।
जहां तक कप्तान का सवाल है तो अभी तक चयनकर्ताओं ने तय नहीं किया है कि रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाना है या केएल राहुल को। फिर दो प्रारूपों (टेस्ट और वनडे) में तो वह (कोहली) कप्तान हैं ही। सभी खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं और यह उनका अपना फैसला है। उन्होंने अपने कार्यभार प्रबंधन के लिये इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ी है। उनमें कभी इस तरह का अहं भाव नहीं रहा। वह नयी परिस्थितियों के लिये मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार हैं।