2022 तक टल सकता है टी20 वर्ल्ड कप, अक्टूबर में खेला जाएगा आईपीएल!

T20 World Cup: कोरोना संकट को देखते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 2022 तक टलने की संभावना है और अक्टूबर-नवंबर विंडो आईपीएल के लिए छोड़ी जा सकती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 12:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देटी20 वर्ल्ड कप 2020 को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना हैआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से करना पड़ा था स्थगित

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टालने और इस विंडो को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुला छोड़ने की घोषणा हो सकती है। आईसीसी के सभी ताकतवर सदस्य देश गुरुवार को टेली-कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करने वाले हैं।

अगर इस फैसले की औपचारिक घोषणा होती है तो इससे कोरोना महामारी के दौरा में सदस्य देशों को आगामी महीनों के दौरान द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपनी योजनाएं बनाने का मौका मिल जाएगा। 

टी20 वर्ल्ड कप टलने के पूरे आसार: आईसीसी अधिकारी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के एक सदस्य ने कहा, 'इस बात के पूरे आसार हैं कि टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने का ऐलान गुरुवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। क्या इसकी औपचारिक घोषणा होगी या नहीं, यही सवाल है।'

इस अधिकारी ने कहा, 'इस बात की बहुत कम संभावनाएं हैं कि इस परिस्थिति में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या शीर्ष बोर्ड इस बात का बुरा मानेंगे।'

अगर टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला होता है तो कोरोना की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित आईपीएल के अक्टूबर-नंवबर में आयोजित किए जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है

इस रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस टेटली की अगुवाई वाली आईसीसी इवेंट्स कमिटी कई विकल्प प्रस्तुत कर सकती है जिसमें से एक ये भी है कि सदस्य देश टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टालने पर गंभीरता से विचार करे, जबकि इसका 2021 संस्करण भारत में खेला जाना है। 

भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है क्योंकि टीमें कोरोना संकट की वजह से आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए द्विपक्षीय सीरीज पर ज्यादा जोर दे सकती हैं।

...तो छह महीने में दो आईपीएल, एक टी20 वर्ल्ड कप!

रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल और दोनों टी20 वर्ल्ड के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के ही पास है। 

एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'कुछ सवाल जिन्हें पूछे जाने की जरूरत है। फरवरी-मार्च 2021 में टी20 वर्ल्ड कप कराए जाने की व्यावसायिक व्यवहार्यता क्या है। उसके पहले अक्टूबर-नवंबर विंडों में आईपीएल होना है और फिर एक और आईपीएल मार्च-मई विंडो में होना है।'

उन्होंने कहा, 'तो हम छह महीने के अंदर तीन बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में ये बहुत ही बुरा फैसला होगा।'

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या