T20 World Cup: 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दिग्गज आल राउंडर ने फिटनेस पास किया, नेट पर अभ्यास

T20 World Cup:  भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जायेगा। भारत को सुपर 12 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 28, 2021 14:10 IST2021-10-28T14:08:57+5:302021-10-28T14:10:08+5:30

T20 World Cup Hardik Pandya bowls in the nets ahead of India vs New Zealand Super 12 clash | T20 World Cup: 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दिग्गज आल राउंडर ने फिटनेस पास किया, नेट पर अभ्यास

भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे।

Highlightsभारतीय टीम के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी है।हार्दिक पांड्या ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी।हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।

T20 World Cup: हार्दिक पांड्या ने महीनों बाद पहली बार नेट में गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच के लिये टीम में बतौर आल राउंडर उनकी वापसी की संभावनायें बढ़ गयी हैं। अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जायेगा।

भारत को सुपर 12 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी है। हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया था। हार्दिक पांड्या ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी।

मुंबई इंडियंस के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी ओवर नहीं डाला था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गयी थी और स्कैन के लिये जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे।

हार्दिक ने स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में ‘फिटनेस ड्रिल’ की। इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे।

हार्दिक ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन का सामना किया। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे लेकिन आठ गेंद में महज 11 रन बनाकर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। फिटनेस चिंताओं के कारण टी20 विश्व कप के लिये चुनी गयी टीम में हार्दिक को शामिल किये जाने के बाद काफी आलोचना हुई थी।

Open in app