T20 World Cup Final: 'मैन ऑफ द मैच बनेंगे विराट कोहली', टॉस से पहले पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

T20 World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वेस्टइंडीज में 29 जून को रात 8 बजे टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

By धीरज मिश्रा | Updated: June 29, 2024 14:22 IST2024-06-29T14:20:51+5:302024-06-29T14:22:44+5:30

T20 World Cup Final live update Virat Kohli rohit sharma Atul Wassan | T20 World Cup Final: 'मैन ऑफ द मैच बनेंगे विराट कोहली', टॉस से पहले पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsपूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, विराट कोहली खराब बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैंफाइनल में उनके बल्ले से रन आएंगे वेस्टइंडीज में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला

T20 World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वेस्टइंडीज में 29 जून को रात 8 बजे टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे भारतीय फैंस गदगद हो गए हैं।

पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने कहा कि विराट कोहली खराब बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वह बड़े मैच का खिलाड़ी है और फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच बनेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि विराट कोहली इस विश्व कप में तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन कर रहे हैं। लेकिन, विराट का बल्ला अब तक शांत रहा है, जिसने टीम की चिंता बढ़ाई है।

हालांकि, टीम के बाकी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर भारत ने फाइनल तक का रास्ता साफ कर लिया है। विराट कोहली टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने आरसीबी के लिए ओपन करते हुए गेंदबाजों को खूब कूटा था। वहीं, विराट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया गया।

विराट इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। विराट इस विश्व कप में अब तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। विराट के फैंस को विश्वास है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लेंगे और रनों की बारिश करेंगे। 

पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत महत्वपूर्ण है। हमने उनसे पिछली हार का बदला ले लिया है। भारत अब फाइनल में पहुंच गया है और हमें उम्मीद है कि हम फाइनल जीतेंगे। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के सामने इंडिया मजबूत है। फिर भी टी-20 मैच 4 से 5 ओवर में बदल जाता है। 

Open in app