T20 World Cup: लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था, लेकिन हार नहीं मानी, कप्तान आरोन फिंच बोले-एडम जम्पा मेरे लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, देखें वीडियो

T20 World Cup: मिशेल मार्श ने एक बार कहा था कि चोटिल होने के कारण अपने करियर के शुरुआती दौर में अनुकूल प्रदर्शन करने में नाकाम रहने से आस्ट्रेलिया के अधिकतर लोग उनसे 'नफरत' करते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 15, 2021 14:03 IST2021-11-15T13:56:21+5:302021-11-15T14:03:23+5:30

T20 World Cup Australia Captain Aaron Finch Adam Zampa is Player of The Tournament For me People had tied sack bed did not give up | T20 World Cup: लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था, लेकिन हार नहीं मानी, कप्तान आरोन फिंच बोले-एडम जम्पा मेरे लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, देखें वीडियो

मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है। ये छह सप्ताह यादगार रहे।

Highlightsआरोन फिंच ने कहा कि मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया।मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हमने कर दिखाया। आखिरकार हम विश्व चैंपियन बन गए। पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की।

उन्होंने कहा ,‘मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये। मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया। मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया।’’

‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए मिशेल मार्श ने कहा कि वह फाइनल में टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर सके। उन्होंने कहा ,‘मैं चाहता था कि इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराऊं और ऐसा ही हुआ। मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और अब मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है। ये छह सप्ताह यादगार रहे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘वेस्टइंडीज में कोचिंग स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैं टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और मैने सहर्ष इसे स्वीकार किया। मैं कोचिंग स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।’’ चंद हफ्ते पहले आईपीएल टीम में अंतिम एकादश से बाहर किये जाने के बाद शानदार वापसी करके टी20 विश्व कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने बस अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया । यह शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टाफ है और दुनिया भर में लाजवाब समर्थक भी हैं । हम हमेशा उनके लिये बेहतरीन खेलना चाहते हैं और हमें खुशी है कि आज ऐसा कर सके।’’

लगातार आलोचना झेलने पर भी मार्श ने दिखाया कि वह कितना क्षमतावान है: फिंच

मिशेल मार्श ने एक बार कहा था कि चोटिल होने के कारण अपने करियर के शुरुआती दौर में अनुकूल प्रदर्शन करने में नाकाम रहने से आस्ट्रेलिया के अधिकतर लोग उनसे 'नफरत' करते हैं। रविवार को जब इस आलराउंडर ने आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की खिताबी जीत में 50 गेंदों पर नाबाद 77 रन की बेहतरीन पारी खेली तो कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि मार्श को अपने करियर में अनावश्यक आलोचना का सामना करना पड़ा और इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी जिससे पता चलता है कि वह कितना क्षमतावान है।

फिंच ने आस्ट्रेलिया की फाइनल में न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘उसने लंबे समय तक आलोचनाओं का सामना किया, वह भी तब जबकि उसका प्रदर्शन किसी भी प्रारूप में बुरा नहीं था। अगर आप उसके वनडे के आंकड़ों पर गौर करो तो वह बहुत अच्छे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की आलोचनाओं और संदेह के बावजूद वह वापसी करता रहा जिससे पता चलता है कि वह कितना क्षमतावान है।’’ इकतीस वर्षीय मार्श अपने करियर में अभी तक चोटों से जूझते रहे हैं। पिछले साल भी वह टखने की चोट से परेशान रहे।

वह पिछले एक दशक से आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं लेकिन एशेज के दो शतकों और एक वनडे शतक के अलावा वह कुछ खास नहीं कर पाये थे। अब वह टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहे। मार्श ने कुछ साल पहले कहा था कि अधिकतर आस्ट्रेलियाई उनसे नफरत करते हैं और जब फिंच से इस संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने इस आलराउंडर की जमकर प्रशंसा की। फिंच ने कहा, ‘‘आप अपनी जिंदगी में जितने लोगों से मिलेंगे उनमें से वह सबसे अच्छा है।

वह निश्चित तौर पर विशेष खिलाड़ी है। मिच (मार्श) को वेस्टइंडीज में तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला महत्वपूर्ण था। हमें लगा कि वह इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलता है।’’ मार्श को नंबर तीन पर भेजने के कारण स्टीव स्मिथ को अपने पसंदीदा स्थान से नीचे बल्लेबाजी के लिये आना पड़ा।

फिंच ने इस बारे में कहा, ‘‘हमने वेस्टइंडीज दौरे से पहले इस पर चर्चा की थी। स्मिथ की राय भी इसको लेकर स्पष्ट थी और वह टीम के लिये कुछ भी करने का तैयार रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक संरचनात्मक बदलाव था लेकिन जिस तरह से उसने (मार्श) वापसी की वह अविश्वसनीय थी।’’

Open in app