T20 World Cup 2024: 'मालामाल' हुई टीम इंडिया, जानें कितनी मिली प्राइज मनी; कोहली, बुमराह को मिला ये इनाम

T20 World Cup 2024: विराट कोहली को फाइनल का खिलाड़ी चुना गया क्योंकि 2024 टी20 विश्व कप में जसप्रित बुमरा ने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीता था।

By अंजली चौहान | Updated: June 30, 2024 14:47 IST2024-06-30T14:47:33+5:302024-06-30T14:47:40+5:30

T20 World Cup 2024 know how much prize money it got Kohli Bumrah got this reward | T20 World Cup 2024: 'मालामाल' हुई टीम इंडिया, जानें कितनी मिली प्राइज मनी; कोहली, बुमराह को मिला ये इनाम

T20 World Cup 2024: 'मालामाल' हुई टीम इंडिया, जानें कितनी मिली प्राइज मनी; कोहली, बुमराह को मिला ये इनाम

T20 World Cup 2024: भारत ने 17 साल बाद एक बार फिर से टी20 विश्वकप अपने नाम कर लिया है। शनिवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात दी। इस तरह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का 11 साल का इंतजार भी खत्म हुआ। दरअसल भारत ने साल 2013 में चैंपियन्स ट्ऱॉफी जीती थी। उसके बाद से कोई आईसीसी खिताब भारत हासिल नहीं कर सका था। यह दूसरा मौका है जब भारत ने टी20विश्वकप जीता है। साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 विश्वकप जीता था। 

कोहली बने मैन ऑफ द मैच

विश्वकप फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो कल खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच मिला। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा,ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के जल्दी आउट होने के बाद भी उन्होंने भारतीय पारी को संभाला। अपनी पारी में कोहली ने 6 चौके 2 छक्के लगाए। यहां तक कि उन्होंने अक्षर पटेल और शिवम दूबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां भी कीं। 

बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

इसे पूरे टूर्नामेंट में अपनी सधी हुई गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस प्रतियोगिता में बुमराह ने जहां 15 विकेट अपने नाम किए वहीं उन्होंने बहुत कम रन भी दिए। टी20 जो कि हाई स्कोर फॉरमेट माना जाता है वहां ऐसी बॉलिंग करना बुमराह को स्पेशल बनाता है। इस टूर्नामेंट में उनकी इकोनॉमी 4.18 की रही। फाइनल मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन

1. रहमनुल्लाह गुरबाज - 281

2. रोहित शर्मा - 257 

3. ट्रैविस हेड- 255

प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट

1. फजलहक फारूकी- 17
2. अर्शदीप सिंह- 17
3. जसप्रीत बुमराह- 15

टीम इंडिया को क्या मिला

विश्वविजेता बनने पर आईसीसी की ओर से टीम इंडिया को लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि मिली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को रनर अप रहने पर 10 करोड़ रुपये के आसपास राशि मिली है। 

Open in app