T20 World Cup 2022: तीन साल बाद इंग्लैंड टीम में विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी, 60 मैच, 1644 रन, एक शतक, 8 अर्धशतक, 176 चौके और 54 छक्के

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स को तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। उन्हें चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह विकल्प के तौर पर इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 07, 2022 4:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।जॉनी बेयरस्टो पिछले सप्ताह बाएं टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।जेसन रॉय को बाहर करने के फैसले ने हेल्स की अंतरराष्ट्रीय वापसी का रास्ता खोल दिया है।

T20 World Cup 2022: मार्च 2019 में अंतिम बार इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी की। सभी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रहे हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया है। जॉनी बेयरस्टो पिछले सप्ताह बाएं टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हेल्स को उस टीम में भी शामिल किया गया है, जो टी20 विश्व कप से पहले सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। हेल्स ने 60 मैच खेलकर एक शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1644 रन बनाए हैं, जिसमें 176 चौके और 54 छक्के शामिल हैं।

बेयरस्टो की चोट और खराब फॉर्म के कारण जेसन रॉय को बाहर करने के फैसले ने हेल्स की अंतरराष्ट्रीय वापसी का रास्ता खोल दिया है। बड़े शॉट खेलने में सक्षम सलामी बल्लेबाज हेल्स को 2019 विश्व कप से पहले टीम से बाहर किया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उस समय इसे ‘मैदान के बाहर की घटना’ करार दिया था जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया।

कथित तौर पर उन्हें दो बार मादक पदार्थों के उपयोग के लिए पॉजिटिव पाया गया। उस समय इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने हेल्स के व्यवहार की तीखी निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने टीम के मूल्यों की ‘पूर्ण उपेक्षा’की है और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हेल्स की वापसी इंग्लैंड की नीति में बदलाव का संकेत भी देती है।

मॉर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जोस बटलर सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाल रहे हैं। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज बेयरस्टो पिछले हफ्ते गोल्फ खेलने के दौरान पैर में चोट लगा बैठे जिसके कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए। बेयरस्टो को आपरेशन कराना होगा।

उन्होंने कहा कि वह ‘निकट भविष्य’ की प्रतियोगिताओं से बाहर हो जाएंगे। हेल्स को इस महीने पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया जाएगी जहां टीमें 16 अक्टूबर से विश्व कप शुरू होने से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या