T20 World Cup 2021: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है इनाम, इंग्लैंड दौरे के बाद टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं वाशिंगटन सुंदर

T20 World Cup 2021: शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारी में अर्धशतक जमाया था। कई विकेट भी निकाले थे। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 8, 2021 14:52 IST2021-09-08T14:50:18+5:302021-09-08T14:52:11+5:30

T20 World Cup 2021 squad Shardul Thakur in the fray suspense over Washington Sundar | T20 World Cup 2021: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है इनाम, इंग्लैंड दौरे के बाद टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं वाशिंगटन सुंदर

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की कर दी है।

Highlightsअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 15 सदस्यीय टीम की जगह 30 प्लेयर चुनने का अनुमति दे दी है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाना तय है। श्रेयस अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंधे की चोट के कारण बाहर हुए थे। 

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की कर दी है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाला राष्ट्रीय चयन पैनल बुधवार को टीम चुन सकता है। हार्दिक पांड्या की पीठ की चोट ने उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी करने से रोक दिया है। ठाकुर को शामिल करने से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विभाग में एक बहुत जरूरी बैकअप मिलेगा।

कोविड -19 महामारी के कारण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 15 सदस्यीय टीम की जगह 30 प्लेयर चुनने का अनुमति दे दी है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाना तय है। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंधे की चोट के कारण बाहर हुए थे। 

यह देखा जाना बाकी है कि चयनकर्ता वाशिंगटन सुंदर को चुनते हैं या नहीं। वाशिंगटन इंग्लैंड में अपनी उंगली की चोट से उबर चुके हैं। हालांकि, तमिलनाडु के ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई-पार्ट 2 में शामिल नहीं होंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।

Open in app