Highlightsविराट कोहली के फैसले को क्रिकेट हलकों में जिद माना जा रहा है। वरुण चक्रवर्ती की नाकामी ने साबित कर दिया है कि अनुभव के क्या मायने होते हैं।केएल राहुल और रोहित शर्मा की चुनौती उनके लिये कठिन होगी।
T20 World Cup: खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में आज अफगानिस्तान से खेलेगी तो सभी की नजरें टीम संयोजन पर लगी होंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की पहली जीत की तलाश में भारत अफगानिस्तान से भिड़ेगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। दोनों बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। आज का मैच दोनों टीम के बीच तीसरा है। ये दोनों टी20 मैच विश्व कप के पिछले संस्करण में खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर उनसे जीत छीन ली।
भारत बनाम अफगानिस्तान T20I आँकड़ेः
कुल मैचः 2
भारतः 2
अफगानिस्तानः 0
सर्वाधिक रन/ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत
खिलाड़ी का नाम पारी / रन
सुरेश रैना 2 मैच, 56
विराट कोहली एक मैच, 50
अफगानिस्तान
खिलाड़ी का नाम पारी / रन
नूर अली जादरान एक मैच, 50
असगर स्टानिकजई 2 मैच, 36
सर्वाधिक छक्के
भारत
खिलाड़ी का नाम छक्कों की संख्या
मुरली विजय 3
एमएस धोनी 3
विराट कोहली 2
अफग़ानिस्तान
खिलाड़ी का नाम छक्कों की संख्या
असगर स्टानिकजई 3
मोहम्मद नबी 2