Highlightsमार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंद में 28 रन बनाये।न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाए।आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया।
T20 World Cup: मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर जीत दिलाई।
वनडे में 5 बार चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कभी टी20 विश्व कप नहीं जीता था। 2015 में आखिरी बार विश्व विजेता बना था। आज ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। करीब 6 साल बाद चैंपियन बनने का गौरव मिला। पहली बार 2021 में टी20 चैंपियन कहलाया। आरोन फिंच ने इतिहास रच दिया।
‘बड़े मैचों के खिलाड़ी’ वॉर्नर (38 गेंद में 53 रन) और मार्श ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर टीम को जीत दिलाई। दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। मार्श और वॉर्नर की पारियां विलियमसन की बल्लेबाजी पर भारी पड़ गई।
![]()
मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाये जिनमें से ईश सोढी को जड़े दो छक्के शानदार रहे। टी20 विश्व कप टीम में अपने चयन को लेकर हुई आलोचना का उन्होंने अब तक के करियर की सबसे यादगार पारी खेलकर जवाब दिया।
वहीं टी20 क्रिकेट को ताबड़तोड़ प्रारूप के महारथियों का खेल मानने वालों की धारणा भी आस्ट्रेलिया ने तोड़ी दी जिसने पांच टेस्ट विशेषज्ञों तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बल्लेबाज वॉर्नर तथा स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया था।
इसी मैदान पर आईपीएल की एक टीम द्वारा अपमानित हुए वॉर्नर ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में वॉर्नर की कप्तानी छीनी गई और उन्हें आखिरी मैचों में टीम में जगह भी नहीं दी गई थी। उन्होंने टी20 प्रारूप में ही सबसे बड़े मंच पर यादगार पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद किया।