T20 Blast 2019: मैक्सवेल का धमाका, 33 गेंदों में खेली 58 रन की विस्फोटक पारी

T20 Blast 2019: ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। उनकी इस इनिंग में 4 छक्के और 3 चौके शामिल हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 23, 2019 1:39 PM

Open in App

टी20 ब्लास्ट 2019 में 21 जुलाई को लंकाशायर ने डरहम को 72 रन से मात दी। मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबला में ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। उनकी इस इनिंग में 4 छक्के और 3 चौके शामिल हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स डेविस और स्टीवन क्रॉफ्ट ने पहले विकेट के लिए 39 रन की पारी खेली। एलेक्स 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए ग्लैन मैक्सवेल ने क्रॉफ्ट के साथ मोर्चा संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच यहां से 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। मैक्सवेल ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 14 गेंदों में 36 रन बटोरे। वहीं क्रॉफ्ट ने 43 बॉल में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। इनके अलावा डेन विल्स ने 24, जबकि जोश बोहनन ने 17 रन की पारी खेली, जिनके दम लंकाशायर ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से नाथन रिमिंगटन ने 2, जबकि डार्ची शॉर्ट ने 1 शिकार किया।

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए डरहम की ओर से डार्ची शॉर्ट और बेन रेने 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि सलामी बल्लेबाज एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे एंड पर कोई भी बल्लेबाज संभलकर नहीं खेल सका। आलम ये रहा कि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके। स्कॉट स्टील ने 46 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 16.4 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई। लंकाशायर की ओर से रिचर्ड ग्लीसन और डैनी लैंब ने 2-2 शिकार किए। वहीं जेम्स फॉक्नर को 1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलक्रिकेट रिकॉर्डटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या