Video: जर्सी बदल रहा था फील्डर, बल्लेबाज ने लगा दिया उसी दिशा में चौका

नॉर्दन वॉरियर्स ने टी10 लीग 2021 में जीत की हैट-ट्रिक लगा दी है। उसने 14वें मैच में टीम आबु धाबी को शिकस्त दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 02, 2021 10:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देनॉर्दन वॉरियर्स ने टीम आबु धाबी को 8 विकेट से हराया।फील्डिंग के दौरान शर्ट बदलने लगे रोहन मुस्तफा, नहीं रोक सके चौका।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

T10 League 2021, Team Abu Dhabi vs Northern Warriors, 14th Match: टी10 लीग 2021 में 1 फरवरी को 14वां मैच टीम आबु धाबी और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें वॉरियर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने ना सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि जमकर हंसाया भी।

रोहन मुस्तफा बदल रहे थे जर्सी, बल्लेबाज ने लगा दिया चौका

दरअसल नॉर्दन वॉरियर्स की बल्लेबाजी के दौरान आबु धाबी के फील्डर रोहन मुस्तफा अपनी शर्ट बदल रहे थे। इसी दौरान वसीम मोहम्मद ने उनकी दिशा में शॉट खेल दिया। रोहन ने अब तक आधी शर्ट ही पहनी थी और बॉल उनकी तरफ आने लगी। रोहन के दोनों हाथ शर्ट में फंसे हुए थे और उन्हें गेंद रोकने तक का वक्त नहीं मिल सका और बॉल सीधे सीमा पार पहुंच गई। ये सब देख वहां मौजूद खिलाड़ी हंसने लगे।

यहां देखें वीडियो- 

जो क्लार्क का अर्धशतक, आबु धाबी ने बनाए 123 रन

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आबु धाबी ने 3 विकेट खोकर 123 रन बनाए। टीम की ओर से जो क्लार्क ने 50, जबकि कप्तान ल्यूक राइट ने 33 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से रियाज, जुनैद सिद्दीकी और एमरिट को 1-1 विकेट हाथ लगा।

लिंडल सिमंस-वसीम मुहम्मद के बीच शतकीय साझेदारी

इसके जवाब में वॉरियर्स को लिंडल सिमंस और वसीम मुहम्मद ने अकेले दम पर जीत दिला दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। वसीम 34 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर ओवरटन का शिकार बने। अगली बॉल पर कप्तान निकोलस पूरन (0) भी कैच आउट हो गए, लेकिन ओवरटन हैट-ट्रिक नहीं ले सके।

नॉर्दन वॉरियर्स ने लगाई जीत की हैट-ट्रिक

वॉरियर्स ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की और सिमंस ने 25 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से नाबद 37 रन की पारी खेली। इसी के साथ वॉरियर्स ने जीत की हैट-ट्रिक पूरी कर ली है। इस टीम ने अपना पहला मैच हारा था, जिसके बाद उसने पलटकर नहीं देखा।

टॅग्स :टी20 लीगक्रिकेट रिकॉर्डवायरल वीडियो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या