टी10 क्रिकेट में इविन लुईस की विस्फोटक पारी, महज 16 गेंदों में ठोके 7 छक्के, 2 चौके

दिल्ली ने टी10 लीग 2021 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले उसने बांग्ला टाइगर्स को शिकस्त दी थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 30, 2021 09:50 AM2021-01-30T09:50:20+5:302021-01-30T12:09:26+5:30

T10 League 2021, Maratha Arabians vs Delhi Bulls, 5th Match, Group A: Evin Lewis 55 runs in just 16 balls | टी10 क्रिकेट में इविन लुईस की विस्फोटक पारी, महज 16 गेंदों में ठोके 7 छक्के, 2 चौके

इविन लुईस दिल्ली को मैच जिताने के बाद वापस लौटते हुए।

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली बुल्स ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हराया।इविन लुईस-रवि बोपारा के बीच 85 रन की साझेदारी।लीग में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत।

T10 League 2021, Maratha Arabians vs Delhi Bulls, 5th Match, Group A:  टी10 लीग 2021 में 29 जनवरी को 5वां मैच मराठा अरेबियंस और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 9 विकटे से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली के ओपनर इविन लुईस ने विस्फोटक पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया।

मराठा अरेबियंस ने बनाए 87 रन

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम को 26 के स्कोर तक 3 झटके लग चुके थे। इसके बाद जावेद अहमदी ने कप्तान मोसद्देक हुसैन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

जावेद 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हुसैन ने 22 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 35 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से अहमद बट्ट, एडवर्ड और अली खान ने 1-1 विकेट झटके। 

इविन लुईस-रवि बोपारा के बीच अटूट साझेदारी, दिल्ली ने 5 ओवर में जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली को रहमानु्ल्लाह गुरबाज (4) के रूप में महज 4 रन पर पहला झटका लगा। इसके बाद इविन लुईस ने रवि बोपारा के साथ अटूट 85 रन की साझेदारी कर टीम को 5 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।

इस दौरान लुईस ने महज 16 गेंदों में 7 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 55, जबकि बोपारा ने 12 बॉल में 5 चौकों के दम पर 28 रन की नाबाद पारी खेली। अरेबियंस की ओर से यामीन अहमदजई (12/1) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

Open in app