HighlightsSuryakumar Yadav ODI team: अजित अगरकर और नए कोच गौतम गंभीर ने भविष्य की नींव रख दी। Suryakumar Yadav ODI team: आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। Suryakumar Yadav ODI team: टी20 कप्तान को वनडे टीम में जगह नहीं मिली।
Suryakumar Yadav ODI Career: आखिर वह हुआ। फैंस भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उत्तराधिकारी के रूप में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नहीं सूर्यकुमार यादव को चाह रहे थे। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambir) ने भविष्य की नींव रख दी। आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। आक्रामक बल्लेबाज यादव को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन फैंस के पास सवाल है कि क्या एकदिवसीय करियर खत्म हो गया है। टी20 कप्तान को वनडे टीम में जगह नहीं मिली।
देखें आंकड़ेः टेस्ट, वनडे और टी20
एक टेस्टः 8 रन
37 वनडेः 773 रन
68 टी20ः 2370 रन
150 आईपीएलः 3594 रन।
सूर्यकुमार यादव ने एक टेस्ट मैच में 8 रन बनाए। टी20 मैच में कोई जोड़ नहीं है। 68 मैच में 2370 रन बनाए। इस दौरान 4 शतक और 19 अर्धशतक अपने नाम किया है। उच्चतम स्कोर 117 है। औसत 44.33 है। टी20 में 207 चौके और 133 छक्के मारे हैं। स्ट्राइक रेट 167.74 है। वहीं वनडे करियर देखेंगे आपको विश्वास नहीं होगा। दुनिया के विस्फोटक खिलाड़ी एकदिवसीय मैच में फेल क्यों हो जाता है।
सूर्यकुमार ने वनडे में 37 मैच खेलते हुए 773 रन मात्र बना सके है। बल्ले से केवल 4 अर्धशतक निकले। इस दौरान उच्चतम स्कोर 72 रन है। औसत मात्र 25.76 है। इस दौरान 80 चौके और 19 छक्के लगाए। स्ट्राइक रेट 105.03 है। इस आंकड़े को देखकर लगता है कि टी20 किंग का वनडे करियर में विराम लग गया है। नए कोच गंभीर के सामने 2027 विश्व कप है और सूर्यकुमार को टी20 में रखेंगे लेकिन वनडे से यादव की पारी लगभग खत्म हो गई है।
अजीत अगरकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति ने इसका फैसला कर लिया है। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। 150 मैच में रनों की बारिश की है। टी20 में सूर्या का कोई तोड़ नहीं है। आईपीएल में 3594 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक है। 385 चौके और 130 छक्के मारे हैं।