सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया ने किया योग, 4 साल की उम्र में हर किसी को कर दिया दंग

भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देत हैं। अब उन्हीं के नक्शे कदम पर बेटी ग्रेसिया भी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 17, 2020 04:15 PM2020-05-17T16:15:40+5:302020-05-17T16:15:40+5:30

Suresh Raina Proud Of Daughter Doing Yoga, Names Baba Ramdev As Her Inspiration | सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया ने किया योग, 4 साल की उम्र में हर किसी को कर दिया दंग

सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया ने किया योग, 4 साल की उम्र में हर किसी को कर दिया दंग

googleNewsNext

लॉकडाउन के बीच इन दिनों सभी अपने घरों में मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं साथ ही फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में रैना की वाइफ प्रियंका के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे थे।

अब रैना की बेटी ग्रेसिया की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं, जिसमें 4 साल की ग्रेसिया योगा करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान है।

16 मई 2016 को जन्मी ग्रेसिया अपने पिता की ही तरह फिटनेस को लेकर दीवानी हैं। ये तस्वीरें उनकी मां प्रियंका ने शेयर की हैं। ग्रेसिया रैना इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। उनके लगभग एक लाख फॉलोअर हैं।

ग्रेसिया सुरेश रैना औऱ प्रियंका की पहली संतान हैं। हाल ही में सुरेश रैना एक बेटे के भी पिता बने हैं। सुरेश रैना के घर 23 मार्च को बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने रियो रैना रखा है। ग्रेसिया को कार्टून बेहद पसंद है, जिसमें एक कैरेक्टर (बर्ड) का नाम रियो है। बेटी के कहने पर ही इस कपल ने अपने बेटे का नाम 'रियो' रखा है।

परिवार के साथ वक्त बिता रहे रैना: आईपीएल सीजन-13 में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, जिसके चलते सुरेश रैना परिवार के साथ हैं।

सुरेश रैना ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 52 लाख रुपये (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को) दान में दिए साथ ही उन्होंने और इस संकट की घड़ी में अन्य से भी योगदान का आग्रह कर चुके हैं।

Open in app