सुरेश रैना ने बताया कौन है टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर, रवींद्र जडेजा नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम

Suresh Raina: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने खुद एक बेहतरीन फील्डर होने के बावजूद बताया टीम इंडिया में कौन है उनका पसंदीदा फील्डर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 10:06 AM2020-05-24T10:06:27+5:302020-05-24T10:06:27+5:30

Suresh Raina names Ajinkya Rahane as India’s best fielder | सुरेश रैना ने बताया कौन है टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर, रवींद्र जडेजा नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम

सुरेश रैना ने बताया कौन है टीम इंडिया में उनका पसंदीदा फील्डर (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना ने कहा कि उन्हें रहाणे की कैचिंग की क्षमता बेहद पसंद हैरैना ने कहा कि रहाणे का शरीर चलते हुए मुड़ सकता है, जो बाकियों के साथ नहीं है

भारत के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को हमेशा ही एक बेहतरीन फील्डर माना जाता रहा है, फिर चाहे वह टीम इंडिया, गुजरात लायंस हो या फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम, रैना को गेंद की ओर तेजी से झपटते हुए उसे स्टंप पर सटीक निशाना लगाने की काबिलियत रन चुराने वाले बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक फील्डर बनाती है। लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में रैना ने टीम इंडिया में अपना पसंदीदा फील्डर चुना है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना से जब वर्तमान भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर का नाम बताने को कहा गया तो उन्होंने स्पोर्टस्क्रीन से बातचीत में अजिंक्य रहाणे का नाम लिया। 

सुरेश रैना ने बताया टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर का नाम 

रैना ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे की कैच करने की प्रतिभा बेहतर है। मुझे हमेशा फील्डिंग करते हुए उनकी पोजिशन पसंद आई। उनके अंदर एक अलग ही शक्ति है। जब वह चलते हैं तो उनका शरीर मुड़ सकता है, ये बाकियों से काफी अलग है।'

रैना ने कहा, वह स्लिप के भी बहुत अच्छे फील्डर हैं, वह बल्लेबाज के मूवमेंट को पीछे से देखते हैं और अनुमान लगाते हैं, जोकि बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बल्लेबाज और स्लिप फील्डर के बीच दूरी ज्यादा नहीं होगी। वह इसी तरह से प्रैक्टिस भी करते हैं इसलिए ये मैचों के दौरान आसान हो जाता है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अक्सर किसी पोजिशन में सहज होने की बात करते हैं, लेकिन रैना ने कहा कि उन्होंने धोनी द्वारा उनका बैटिंग ऑर्डर बदलने पर कभी सवाल नहीं उठाए।

रैना ने कहा, 'नहीं, मैंने उनसे (धोनी) कभी सवाल नहीं किया। मुझे याद है कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने मुझे बैटिंग क्रम में ऊपर भेजा और मैंने उस मैच में 70-80 रन बनाए। बाद में शाम को मैंने उनसे पूछा कि आपने मुझे बैटिंग क्रम में उतना ऊपर भेजने के बारे में क्यों सोचा तो उन्होंने कहा कि क्योंकि उनके पास दो लेग स्पिनर थे और मुझे पता था कि तुम उन्हें बढ़िया खेलोगे। यहां तक कि आज भी मैं उस मौके के बारे में पूछता हूं।'

Open in app