'मैं भी ब्राह्मण हूं...,'सुरेश रैना ने TNPL में कमेंट्री के दौरान कहा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

सुरेश रैना तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कमेंट्री के बीच अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके बयान के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: July 20, 2021 2:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना के तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दिए बयान को लेकर सोशल मीडिया में चर्चारैन ने कहा कि वे भी चेन्नई की संस्कृति को पसंद करते हैं और उसे महसूस करते हैं क्योंकि वे खुद एक ब्राह्मण हैं सुरेश रैना ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें सीजन के पहले मैच के दौरान कहा कि चेन्नई की संस्कृति को करीब से  महसूस करते हैं क्योंकि वो 'खुद एक ब्राह्मण' हैं। दरअसल TNPL के इस मैच के दौरान वे कुछ देर के लिए कमेंट्री टीम के साथ जुड़े थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।

टीएनपीएल का पहला मैच लाइका कोवई किंग्स और सलेम स्पार्टंस के बीत सोमवार को खेला गया। सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेलते रहे हैं। ऐसे में उनसे एक कमेंटेटर ने पूछा कि वे दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे खुद में शामिल कर पाए क्योंकि उन्हें भी वेस्टी पहने, डांस करते और सीटी बजाते देखा गया।

इसके जवाब में रैना कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई में 2004 से खेल रहा हूं। मुझे वो संस्कृति पसंद है...मुझे मेरे टीम के साथी खिलाड़ी पसंद हैं। मैंने अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्री (सुब्रमण्यम बद्रीनाथ), बाला भाई (लक्ष्मीपति बालाजी) के साथ खेला है। मुझे लगता है कि आपको वहां से कुछ अच्छा सीखने की जरूरत है। मुझे वहां की संस्कृति पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि सीएसके का एक हिस्सा मैं भी हूं। हम वहां और मैच खेलंगे।'

रैना के इस वीडियो के वायरस होते ही सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी और यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रैना सर आपको वो शब्द नहीं बोलना चाहिए था।'

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'रैना आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। ऐसा लगता है कि आपने असल चेन्नई का अनुभव नहीं लिया है जबकि आप चेन्नई टीम के लिए वर्षों से खेल रहे हैं।'

बता दें कि 34 साल के रैना ने पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने कहा कि वह सीएसके के लिए आईपीएल में खेलने को लेकर आशावान हैं। दरअसल इस बार आईपीएल को भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था। इसे अब संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से खेला जाना है। 

टॅग्स :सुरेश रैनातमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या