सुरेश रैना ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने वाले बने पहले भारतीय

सुरेश रैना ने 300 टी20 (घरेलू+अंतर्राष्ट्रीय) मैचों की 284 पारियों में 45 बार नाबाद रहते हुए 8001 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 139 के स्ट्राइक के साथ 4 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 25, 2019 4:10 PM

Open in App

सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश ने पुडुच्चेरी को 77 रन से मात दी। इस मुकाबले के दौरान सुरेश रैना ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रैना अब टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय और विश्व के छठे बल्लेबाज बने गए हैं।

इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (12298) के नाम है। उनके बाद इस फेहरिस्त में ब्रैंडन मैक्‍कलम (9922), केरॉन पोलार्ड (8838), शोएब मलिक (8603) और डेविड वॉर्नर (8111) मौजूद हैं। वहीं भारतीयों में रैना (8001) के बाद विराट कोहली (7989) और रोहित शर्मा (7795) का नाम आता है।

सुरेश रैना ने 300 टी20 (घरेलू+अंतर्राष्ट्रीय) मैचों की 284 पारियों में 45 बार नाबाद रहते हुए 8001 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 139 के स्ट्राइक के साथ 4 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में रैना 302 छक्के और 715 चौके लगा चुके हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाक्रिकेट रिकॉर्डटी20सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीक्रिस गेलशोएब मलिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या