India vs West Indies: मुंबई में वनडे आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है मामला

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले वनडे मैच के आयोजन की व्यावहार्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है।

By भाषा | Published: October 11, 2018 12:10 PM

Open in App

मुंबई, 11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन की व्यावहार्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने बंबई उच्च न्यायालय में जाकर वनडे के लिए तदर्थ समिति गठित करने की मांग की थी।

उच्च न्यायालय ने हालांकि उनसे उच्चतम न्यायालय के पास जाने के लिए कहा है। एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था, जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाना और स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिए निविदा जारी नहीं करना भी शामिल था। 

एमसीए अधिकारी गुरुवार को फिर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजबीसीसीआईसुप्रीम कोर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या