कोहली-रोहित की अनबन के किस्से सालों तक चलेंगे, सुनील गावस्कर ने बताया कारण

वेस्टइंडीज दौरे से पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित से विवाद को नकार दिया और कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।

By सुमित राय | Published: August 9, 2019 05:37 PM2019-08-09T17:37:24+5:302019-08-09T17:37:24+5:30

Sunil Gavaskar tells why Virat Kohli and Rohit Sharma rift stories will continue for years | कोहली-रोहित की अनबन के किस्से सालों तक चलेंगे, सुनील गावस्कर ने बताया कारण

कोहली-रोहित की अनबन की खबरें आईसीसी वर्ल्ड में टीम इंडिया की हार के बाद से आ रही हैं।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने विंडीज दौरे से पहले साफ किया था कि रोहित के कोई विवाद नहीं है।अब सुनील गावस्कर ने इन दोनों क्रिकेटरों के मनमुटाव की खबरों पर अहम बयान दिया है।गावस्कर ने कहा, 'कोहली-रोहित चाहे कुछ भी कर लें विवाद की खबरें सालों तक चलेंगी।'

भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार के बाद से कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरे सामने आने लगी। वेस्टइंडीज दौरे से पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित से विवाद को नकार दिया और कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।

कोहली की सफाई के बाद भी उनकी रोहित शर्मा के साथ विवाद की बातें सामने आती रहीं। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलासा किया है और कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चाहे कुछ भी कर लें, दोनों के अनबन के किस्से सालों तक चलते रहेंगे।

स्पोर्टस्टार के कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा, ''विराट और रोहित चाहें तो छत पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर कह दें कि उनके बीच विवाद नहीं है, लेकिन ये कहानी यहां खत्म नहीं होगी। जब भी रोहित शर्मा सस्ते में आउट होंगे कुछ लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि क्या वो जानबूझकर आउट हो गए।'

उन्होंने आगे लिखा, 'जो भी ऐसी बातें फैला रहा है वो भारतीय क्रिकेट का शुभचिंतक नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि टीम का कोई परेशान खिलाड़ी ऐसी अफवाहों को हवा देता है। उसकी जलन भावना से पूरी टीम को नुकसान होता है। फिर कुछ एडमिनिस्ट्रेटर ऐसी खबरों में राजनीति भी करते हैं।'

कॉल में गावस्कर ने आगे लिखा है, 'मीडिया के लिए तो ऐसी खबरें मानो स्वर्ग जैसी होती हैं, जब क्रिकेट चलता है तो ऐसी कहानियां शांत हो जाती हैं और बाकी दिनों में फिर से ऐसी खबरें आने लगती हैं। विराट और रोहित दोनों प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, दोनों मैदान पर उतरेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसी कहानियां 20 साल बाद भी चलती रहेंगी।'

Open in app