Stuart Broad Most Test Wickets: मैक्ग्रा से आगे निकले ब्रॉड, इंग्लैंड के एंडरसन और स्टुअर्ट झटक चुके हैं 1231 विकेट, जानें टॉप 5 बॉलर

Stuart Broad Most Test Wickets: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 11, 2022 9:12 PM

Open in App
ठळक मुद्दे ओवल टेस्ट के तीसरे दिन एनरिक नॉर्टजे को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैक्ग्रा की बराबरी की।स्टुअर्ट ब्रॉड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 है। उन्होंने 19 अर्धशतक लगाए हैं और तीन मौकों पर 10 विकेट लिए हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

Stuart Broad Most Test Wickets: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड रविवार को ऑस्ट्रेलियाई महान ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 22वें ओवर में 36 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर टेस्ट में अपना 564वां विकेट हासिल किया। ब्रॉड टेस्ट में दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। 565 विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन 666 विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं।

अब ब्रॉड ने 159 टेस्ट में 27.81 के औसत और 2.94 के इकॉनमी रेट से 565 विकेट लिए हैं। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 8/15 है। गेंदबाज से ऊपर श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन (800), दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन महान शेन वार्न (708), जेम्स एंडरसन (666), भारतीय स्पिन जादूगर अनिल कुंबले (619) हैं।

टॉप 5 गेंदबाजः

मुथैया मुरलीधरनः 800

शेन वार्नः 708

जेम्स एंडरसनः 666

अनिल कुंबलेः 619

स्टुअर्ट ब्रॉडः 565...

टॅग्स :स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीजेम्स एंडरसनशेन वॉर्नअनिल कुंबलेमुथैया मुरलीधरन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या