स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट, ये हैं टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे कामयाब गेंदबाज

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 23, 2018 18:12 IST2018-03-23T17:58:50+5:302018-03-23T18:12:55+5:30

Stuart Broad becomes 15th bowler to complete his 400 test wickets | स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट, ये हैं टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे कामयाब गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 15वें गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने ये उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को टॉम लैथम को आउट करके हासिल की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये उपलब्धि अपने 115वें टेस्ट में हासिल की और वह 400 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने अब तक 135 टेस्ट मैचों में 526 विकेट झटके हैं। 

जेम्स एंडरसन (525 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (400 विकेट) के बाद इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं सर इयान बॉथम, जिनके नाम 383 विकेट हैं। इंग्लैंड के लिए चौथे और पांचवें सबसे कामयबा गेंदबाजों की लिस्ट में बॉब विलिस (325 विकेट) और फ्रेड ट्रूमैन (307 विकेट) का नंबर हैं। 

दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीरन 800 टेस्ट विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 708 टेस्ट विकेट हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं। 

इसके बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा का नंबर आता है, जिनके नाम हैं 563 टेस्ट विकेट। मैक्ग्रा टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर हैं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, जो अभी खेल रहे हैं और उनके नाम अब तक 526 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद इस लिस्ट में 500 विकेट के क्लब में एकमात्र गेंदबाज वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श हैं, जिन्होंने 519 विकेट लिए हैं। वहीं 400 विकेट के क्लब में कपिल देव (434), सर रिचर्ड हेडली (431), शॉन पोलाक (421), डेल स्टेन (419), हरभजन सिंह (417), रंगना हेराथ (415), वसीम अकरम (414) और कर्टली एम्ब्रोस शामिल (405) हैं।  

देखें: युवराज सिंह ने जड़े थे स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के 

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल टॉप-10 गेंदबाज  

मुथैया मुरलीधरन-800 विकेट (133 टेस्ट)

शेन वॉर्न-708 विकेट (145 टेस्ट)

अनिल कुंबले-619 विकेट (132 टेस्ट)

ग्लैन मैक्ग्रा-537 विकेट (124 टेस्ट)

जेम्स एंडरसन-526* विकेट (135* टेस्ट)

कोर्टनी वॉल्श-519 विकेट (132 टेस्ट)

कपिल देव-434 विकेट (131 टेस्ट)

रिचर्ड हैडली-431 विकेट (86 टेस्ट)

शॉन पोलाक-421 विकेट (108 टेस्ट)

डेल स्टेन-419 विकेट (86 टेस्ट)

Open in app