धोनी को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, कहा, 'अब भी उनमें लंबे छक्के मारने की क्षमता है'

Sourav Ganguly on MS Dhoni: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एमएस धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनमें अब भी लंबे छक्के मारने की क्षमता है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 25, 2018 18:53 IST

Open in App

हाल ही में टी20 टीम से बाहर किए गए स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का समर्थन मिला है। गांगुली ने धोनी को अब भी बड़े छक्के लगाने में सक्षम बताते हुए कहा है कि उन्हें टीम में बने रहना चाहिए। 

धोनी को एक चैंपियन खिलाड़ी बताते हुए गांगुली ने कहा, 'वह एक और चैंपियन है। विश्व टी20 में जीत के बाद पिछले 12-13 वर्षों से उनका करियर शानदार रहा। जिंदगी में आप जो भी काम कर रहे हो, जहां भी हो, आप की जो भी उम्र है या आपके पास जितना भी अनुभव है आपको शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा अन्यथा कोई आपका स्थान ले लेगा।'

गांगुली ने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामना देता हूं क्योंकि हम चाहते हैं कि चैंपियन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मेरा अब भी मानना है कि वह लंबे शॉट मार सकते हैं। वह बेजोड़ क्रिकेटर है।'

धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। इसे टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके धोनी के टी20 करियर का समापन माना जा रहा है। हालांकि धोनी अभी भी वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और उनका वर्ल्ड कप 2019 खेलना लगभग तय है।

2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया की संभावित टीम को लेकर पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, 'मैं चयनकर्ता नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि 85-90 फीसदी यही टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी।' 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में गांगुली ने कहा, 'वह शानदार हैं, उनके आंकड़े देखिए।  भारत को उनके जैसे कप्तान की जरूरत है जिसके लिए जीतना सबकुछ है।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या