इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्टीव वॉ, फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम हेडिंग्ले में खेले गए मैच में जीत के करीब थी, लेकिन बेन स्टोक्स ने जैक लीच के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी और टीम क जीत दिलाई थी।

By भाषा | Published: September 2, 2019 05:46 PM2019-09-02T17:46:16+5:302019-09-02T17:46:16+5:30

Steve Waugh returns to give Australia an Ashes lift | इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्टीव वॉ, फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्टीव वॉ, फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले में जीत की दहलीज पर था, लेकिन बेन स्टोक्स ने 135 रन बनाकर इंग्लैंड को करिश्माई जीत दिलाई।बेन स्टोक्स ने 10वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की थी और टीम को जीत दिलाई थी।5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं।

मैनचेस्टर, दो सितंबर। पूर्व कप्तान स्टीव वॉ हेडिंग्ले में मिली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से फिर मेंटर के रूप में जुड़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले में जीत की दहलीज पर था, लेकिन बेन स्टोक्स ने 135 रन बनाकर इंग्लैंड को करिश्माई जीत दिलाई।

वॉ रविवार की रात मैनचेस्टर पहुंचे, जबकि चौथा टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा। वह पहले दो टेस्ट में भी मेंटर के रूप में टीम के साथ थे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘‘हमने उनसे तीसरे टेस्ट के लिए भी रूकने को कहा था, लेकिन उन्हें एक कार्यक्रम के लिए वापिस जाना था। इतने समय से खेल से दूर रहते हुए भी उनका जुनून और उत्साह काबिले तारीफ है। उनके और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों का टीम पर काफी अच्छा असर होता है।’’

'बीमार' महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की।

लैंगर ने क्रिकेट डॉटकाम डॉट एयू से कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे कोचिंग में मजा आया, क्योंकि या तो आप हार का गम मनाते रहिए या उसे भुलाकर अगली चुनौती के लिए तैयार हो जाइए।’’

इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और जैक लीच ने दसवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। लैंगर ने कहा, ‘‘यह सबसे कठिन था, क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे। उसके बाद मैं शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहा था। उसके बाद मैं अपने कमरे में गया और मुझे समझ नहीं आया कि रोऊं या कमरा तोड़ डालूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा और कठिन दौरा है, लेकिन हम एकजुट होकर अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।’’

Open in app