IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन का बयान, 'स्टीव स्मिथ को बॉल टैम्परिंग योजना से आंख नहीं मूंदनी चाहिए थी'

Darren Lehmann: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ को बॉल टैम्परिंग योजना से अपनी आंख नहीं मूंदनी चाहिए

By भाषा | Published: December 27, 2018 03:09 PM2018-12-27T15:09:25+5:302018-12-27T15:09:25+5:30

Steve Smith should not have turned a blind eye in Ball-tampering scandal, says Darren Lehmann | IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन का बयान, 'स्टीव स्मिथ को बॉल टैम्परिंग योजना से आंख नहीं मूंदनी चाहिए थी'

स्टीव स्मिथ ने कहा था कि उन्होंने बॉल टैम्परिंग योजना को रोकने की कोशिश नहीं की थी

googleNewsNext

मेलबर्न, 27 दिसंबर: गेंद से छेड़छाड़ मामले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे डेरेन लेहमन का मानना है कि केपटाउन में जब इसकी योजना बन रही थी तब तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को आंख नहीं मूंदनी चाहिए थी। 

स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने इस घटना को अंजाम दिया था और उन पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा जो शनिवार को समाप्त हो रहा है। स्मिथ और वॉर्नर को मार्च तक इंतजार करना होगा। 

लेहमन ने 'मैकरी स्पोर्ट्स रेडियो' से कहा, 'स्मिथ ने इस योजना पर आंख मूंदने का फैसला किया। वह देश के कप्तान थे और उनका इस पर नियंत्रण होना चाहिए था।' उन्होंने कहा, 'मैं अब भी देश की कप्तानी करने के दबाव को नहीं समझ पाया हूं। यह काफी ज्यादा होता होगा।' 

लेहमन ने कहा कि बैनक्रॉफ्ट से जब गेंद की शक्ल बिगाड़ने के लिये कहा गया तो उन्हें इस बारे में सहयोगी स्टाफ को बताना चाहिए था। 

उन्होंने कहा, 'हां, उसे हमारे पास आना चाहिए था। इन खिलाड़ियों ने बड़ी गलती की जिसका कई लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ा। हम जानते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ।' 

Open in app