ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया खुलासा, कोहली से सीखी है बैटिंग और इस बल्लेबाज को किया कॉपी

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की एक-दूसरे तुलना अक्सर होती रहती है, लेकिन स्मिथ ने एक खुलासा कर लोगों को चौंका दिया है।

By सुमित राय | Updated: February 23, 2018 14:43 IST2018-02-23T14:42:01+5:302018-02-23T14:43:47+5:30

Steve Smith Reveals What He Has Learnt From Virat Kohli and copied AB de Villiers and Kane Williamson | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया खुलासा, कोहली से सीखी है बैटिंग और इस बल्लेबाज को किया कॉपी

Steve Smith Reveals What He Has Learnt From Virat Kohli and copied AB de Villiers and Kane Williamson

क्रिकेट के दो दिग्गज भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की एक-दूसरे तुलना अक्सर होती रहती है, लेकिन स्टीव स्मिथ ने एक खुलासा कर लोगों को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों की कला को अपनी बैटिंग स्टाइल में लाने की कोशिश करते हैं।

स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मैं दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को देखता हूं और उनकी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ कोशिश करके सीखता हूं। ये सभी खिलाड़ी ऐसे ही दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से नहीं हैं। तो मैं कोशिश करता हूं कि उनसे ज्यादा से ज्यादा सीख सकूं।

स्मिथ ने कोहली से सीखी बैटिंग

स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। विराट जिस तरीके से स्पिन गेंदबाजों को शॉट्स खेलते हैं, कई बार उनके शॉट को स्मिथ खेलते समय नकल करने का प्रयास करते रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज तभी बनता है, जब उसके अंदर कुछ खास हो। विराट भी बेहद खास बल्लेबाज हैं और उनकी तरह बल्लेबाजी करना हर किसी के बस की बात नहीं।

डिविलियर्स को भी करते हैं कॉपी

स्मिथ सिर्फ विराट कोहली को ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन की बल्‍लेबाजी से भी कुछ न कुछ सीखा है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बैटिंग को भी कॉपी किया है कि कैसे वो रिवर्स गेंद को भी खेलते हैं। स्मिथ ने कहा कि मैंने विलियमसन की तरह बैटिंग की कोशिश भी की थी। गेंद खेलते समय उनके पास काफी समय होता है। वे आखिरी क्षणों पर तक गेंद पर नजर रखकर शॉट खेलते हैं।

1 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज

बता दें कि स्मिथ फिलहाल 1 मार्च से होने वाली दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी में बिजी हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारतीय टीम के साथ 24 फरवरी को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है।

Open in app