Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने 'चश्मा' पहन मनाया जीत का जश्न, लगा जैक लीच का 'मजाक' उड़ाने का आरोप, कोच लैंगर ने दी सफाई

Steve Smith: एशेज 2019 में बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर रहे स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के जश्न में इंग्लैंड के जैक लीच का मजाक उड़ाने का आरोप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 11, 2019 9:06 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की चौथे टेस्ट में जीत का जश्न चश्मा पहनकर मनायाइस जश्न के दौरान स्मिथ चश्मा पहनते और उसे पोंछते हुए नजर आए, मचा बवालस्मिथ पर लगा चश्मा पहनकर खेलने वाले इंग्लैंड के जैक लीच का मजाक उड़ाने का आरोप

स्टीव स्मिथ और अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में 185 रन से जोरदार जीत हासिल करने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उसकी सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हुई है। 

सबसे ज्यादा आलोचना इस एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ की हुई, जिन पर इंग्लिश फैंस ने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। 

स्मिथ ने चश्मा पहनकर मनाया जश्न, मचा बवाल

जीत के जश्न के दौरान एक बार स्टीव स्मिथ को चश्मा पहनते और उससे पोंछते देखा गया। इसी बात को लेकर स्मिथ आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कुछ फैंस और पंडितों ने इससे ये निष्कर्ष निकाला की स्मिथ जानबूझकर जैक लीच का मजाक उड़ा रहे थे।

जैक लीच ने तीसरे एशेज टेस्ट में बेन स्टोक्स के साथ 76 रन की अटूट साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी, जिसमें लीच ने सिर्फ एक रन बनाया था।

स्टीव स्मिथ के जश्न विवाद पर जस्टिन लैंगर की सफाई

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इन आलोचनाओं पर अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है और कहा है कि स्टीव स्मिथ जैक लीच का मजाक नहीं उड़ा रहे थे बल्कि 2015 एशेज में खेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रोजर्स की नकल कर रहे थे। रोजर्स भी खेलते समय लीच की तरह चश्मा पहनते थे।

लैंगर ने पत्रकारों से कहा, 'मैं वहां था, मैं सच जानता हूं, वे क्रिस रोजर्स के बारे में बात कर रहे थे, जो चार साल पहले यहां था।'

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, 'क्रिस रोजर्स इस टीम का एक अच्छा खिलाड़ी है, इतनी सी बात है। लोग इससे जैसे चाहे वैसे बातें निकाल सकते हैं। लोग क्या बात करते हैं, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।'

लैंगर ने कहा, 'अनुभव मुझे बताता है कि जब आप अच्छा कर रहे होते हैं, तो लोग आपमें कमी निकालने की कोशिश करते हैं। यही जिंदगी है।'     इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस विवाद को तूल नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'फेक न्यूज, जैसा कि डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं।'

'किसी ने इसका जिक्र नहीं किया या इसके बारे में बात नहीं की। ये सारी बातें आप लोग (मीडिया) कर रहे हैं।'

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से शुरू हो रहे पांचवें एशेज टेस्ट में हार टालकर 2001 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

टॅग्स :स्टीव स्मिथएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या