विंडीज दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस का बयान, 'स्मिथ और वॉर्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था'

Curtly Ambrose: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज रहे कर्टली एम्ब्रोस का कहना है कि बॉल टैम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर कम सजा मिली, उन पर कम से कम दो साल का बैन लगना चाहिए था

By भाषा | Published: April 11, 2019 02:50 PM2019-04-11T14:50:28+5:302019-04-11T14:50:28+5:30

Steve Smith, David Warner should have been banned for two years, says Curtly Ambrose | विंडीज दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस का बयान, 'स्मिथ और वॉर्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था'

विंडीज दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस का बयान, 'स्मिथ और वॉर्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था'

googleNewsNext

मेलबर्न, 11 अप्रैल: वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जघन्य अपराध करके भी बच गये और उन पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दो साल का बैन लगना चाहिए था।

पूर्व कप्तान स्मिथ और उनके साथ उप कप्तान रहे वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका के लिये एक साल का प्रतिबंध लगाया था।

इन दोनों पर लगा प्रतिबंध इस साल मार्च में समाप्त हो गया और वे अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। स्मिथ और वॉर्नर विश्व कप और एशेज दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने की कवायद में लगे हैं, लेकिन एम्ब्रोस का मानना है कि उन्हें एक और साल के लिये प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था। टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले 15 गेंदबाजों में से एक एंब्रोस ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'जब आप इस तरह से नियमों को तोड़ते हो तो उसके लिये आपको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।' 

उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वे जघन्य अपराध करके भी बच गये। एक साल का प्रतिबंध थोड़ा कम है। मेरा मानना है कि दो साल का प्रतिबंध लगाने से कड़ा संदेश जाता क्योंकि यह वास्तव में बेवकूफाना हरकत थी।' 

एंटीगा के इस 55 वर्षीय क्रिकेटर को हालांकि उम्मीद है कि ये दोनों विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, 'विश्वास है कि वे फिर से कभी ऐसा नहीं करेंगे। मैं बस उम्मीद करता हूं कि सभी ऑस्ट्रेलियाई उनका समर्थन करेंगे। उम्मीद है कि उन्हें विश्व कप टीम में चुना जाएगा क्योंकि उनकी उपस्थिति से टीम मजबूत बनेगी।'

Open in app