भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्मिथ-वार्नर की मदद लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, करेंगे ये काम

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को भले ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबंधित किया गया हो, लेकिन वो अपनी टीम में पनी कुछ भूमिका निभाएंगे।

By भाषा | Published: November 26, 2018 10:14 AM2018-11-26T10:14:27+5:302018-11-26T10:14:27+5:30

Steve Smith, David Warner help Australia bowlers combat team india | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्मिथ-वार्नर की मदद लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, करेंगे ये काम

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर

googleNewsNext

सिडनी, 26 नवंबर। उन्हें भले ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबंधित किया गया हो, लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तब भी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे। 

पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गये हैं। 

स्मिथ और वार्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाये गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया। यह पूर्व कप्तान और उप कप्तान हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। 

Open in app