2 साल पहले भी स्मिथ-वॉर्नर ने की थी बॉल टैम्परिंग, उस समय नहीं हुई थी कोई कार्रवाई!

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल के लिए क्रिकेट खेलने से बैन किया गया है।

By सुमित राय | Updated: March 30, 2018 15:43 IST2018-03-30T15:43:39+5:302018-03-30T15:43:39+5:30

Steve Smith and David Warner were reported for ball tampering in 2016 in omestic Sheffield Shield competition | 2 साल पहले भी स्मिथ-वॉर्नर ने की थी बॉल टैम्परिंग, उस समय नहीं हुई थी कोई कार्रवाई!

Steve Smith and David Warner were reported for ball tampering in 2016 in omestic Sheffield Shield competition

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल के लिए क्रिकेट खेलने से बैन किया गया है। यह बैन उनके बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों पर टैम्परिंग की प्लानिंग में शामिल होने के लिए लगाया है। इसके अलावा बॉल टैम्परिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट से बैन किया गया है।

यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टैम्परिंग मामले में फंसे हों। साल 2016 में भी इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था और मैच रैफरी ने चेतावनी दी थी। तब उन्हें 'फेयर प्ले' को लेकर चेतावनी दी गई थी।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर के हवाले से कहा है कि नवंबर 2016 में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ मैच में खेल के नियमों का उल्लंघन किया था। हार्पर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मैच रैफरी और अंपायर चयन मैनेजर साइमन टफेल को भेजे ईमेल में यह बात कही थी।

हार्पर ने ईमेल में लिखा, 'मैच के पहले दिन जब डेविड वॉर्नर विकेटकीपर पीटर नेविल को गेंद दे रहे थे तो बार-बार बाउंस कर रहे थे। अंपायर ने स्टीव स्मिथ को इस बारे में कहा भी, लेकिन कुछ बदला नहीं। अगले दिन मैंने टीम के कोच ट्रेंट जॉनस्टन को जानकारी देने के लिए कहा।'

हार्पर ने कहा कि स्मिथ ने अपनी टीम के हारने के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच की शिकायत की थी और उन्होंने ऐसा भी दिखाया कि वह शेफील्ड शील्ड मैच में खेलने से खुश नहीं थे।

क्या है बॉल टैम्परिंग का पूरा विवाद

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बैनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपा लिया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे।  

स्मिथ ने गंवाई कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी

विवाद के तूल पकड़ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सख्त रवैये के बाद स्टीव स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले के अगले दिन कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, स्मिथ और वॉर्नर केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन उसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने जांच में इन खिलाड़ियों को दोषी पाया और स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर का एक साल के लिए बैन किया गया। वहीं सलामी बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app