विराट कोहली VS एबी डिविलियर्स: आंकड़ों में जानिए कौन है बल्लेबाजी में बेहतर

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच सीरीज से पहले हम आपको बता रहे हैं कोहली और डिविलियर्स के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में।

By सुमित राय | Published: January 2, 2018 06:18 PM2018-01-02T18:18:25+5:302018-01-02T18:22:00+5:30

Statistical comparison of Virat Kohli and AB de Villiers | विराट कोहली VS एबी डिविलियर्स: आंकड़ों में जानिए कौन है बल्लेबाजी में बेहतर

विराट कोहली VS एबी डिविलियर्स: आंकड़ों में जानिए कौन है बल्लेबाजी में बेहतर

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान और साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तुलना हमेशा होती रहती है। हाल ही में कोहली ने डिविलियर्स से कॉम्पटिशन की बात को नकार दिया था। कोहली ने कहा, 'मैं एक इंसान के तौर पर उनका सम्मान करता हूं। लेकिन जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह सीमा को लांघने की बात नहीं होती है, हम इस तरह के नहीं हैं।' भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच सीरीज से पहले हम आपको बता रहे हैं कोहली और डिविलियर्स के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में।

डिविलियर्स के टेस्ट आकड़े

डिविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 107 मैच खेले है जिसमें उन्होंने करीब 50 के औसत से कुल 8127 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने टेस्ट करियर में 21 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए है, टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 278* का रहा है।

विराट कोहली के टेस्ट आकड़े

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 63 मैच खेले है जिसमें उन्होंने करीब 54 के औसत से कुल 5268 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 20 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 243 का रहा है।

Info-Graph Design: Sandeep Dhayma

Open in app