श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

By भाषा | Published: February 19, 2021 5:01 PM

Open in App

कोलंबो, 19 फरवरी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

सैंतीस साल के प्रसाद ने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अक्टूबर 2015 में खेला था। उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वनडे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

प्रसाद ने गुरूवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाया है। मार्वन अटापट्टू ने मुझे एसएससी आमंत्रित किया था। मुझे दिवंगत माइकल डि जोएसा और महिंदा हालानगोडा जैसे लोगों से काफी सहयोग मिला। ’’

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की अधिकारिक घोषणा कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या