आतंकी हमले के डर के बावजूद पाक दौरे पर जाएगी श्रीलंकाई टीम, 10 खिलाड़ियों ने जाने से कर दिया था मना

श्रीलंका के दस शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला किया है।

By भाषा | Updated: September 19, 2019 21:52 IST2019-09-19T21:52:48+5:302019-09-19T21:52:48+5:30

Sri Lankan cricket team to go ahead with Pakistan tour despite terror fears | आतंकी हमले के डर के बावजूद पाक दौरे पर जाएगी श्रीलंकाई टीम, 10 खिलाड़ियों ने जाने से कर दिया था मना

आतंकी हमले के डर के बावजूद पाक दौरे पर जाएगी श्रीलंकाई टीम, 10 खिलाड़ियों ने जाने से कर दिया था मना

Highlightsआतंकी हमले की आशंका के बावजूद श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।श्रीलंका के दस शीर्ष खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला किया है।श्रीलंका इस दौर में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा।

कोलंबो, 19 सितंबर। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की आशंका के बावजूद उनकी टीम छह मैचों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डिसिल्वा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिये रक्षा मंत्रालय से हर तरह की मंजूरी मिल गयी है।

डिसिल्वा ने एएफपी से कहा, ‘‘हमें रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है। दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। मैं स्वयं और हमारे पदाधिकारी भी टीम के साथ जाएंगे।’’

पिछले सप्ताह की रिपोर्ट में संभावित आतंकी हमले की आशंका जतायी गयी थी जिसकी जांच के लिये रक्षा मंत्रालय को कहा गया था। श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे। छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की इस हमले में मौत हो गयी थी।

इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया था। श्रीलंका के भी दस शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है। श्रीलंका इस दौर में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा। ये तीनों मैच कराची में होंगे। इसके बाद लाहौर में पांच से नौ अक्टूबर के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले जाएंगे।

Open in app