Sri Lanka Women vs India Women Series: टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, 2-0 से आगे, श्रीलंका महिला टीम को 10 विकेट से हराया

Sri Lanka Women vs India Women Series: महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 04, 2022 4:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था। श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 173 रन बनाए।भारत ने बिना विकेट खोए 25.4 ओवर में मैच जीत लिया।

Sri Lanka Women vs India Women Series: भारत की महिला टीम ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। महिला टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था। 

श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 173 रन बनाए। भारत ने बिना विकेट खोए 25.4 ओवर में मैच जीत लिया। रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। शेफाली वर्मा ने 71 गेंद में नाबाद 71 रन और स्मृति मंधाना ने 83 गेंद में नाबाद 93 रन की पारी खेली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेंद और बल्ले से शुरुआत से लेकर अंत तक दबदबा बनाते हुए सोमवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। भारत की सलामी बल्लेबाजों ने दौरे पर पहले बाद एक साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 174 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने 25.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसके साथ ही स्मृति मंधाना (83 गेंद में नाबाद 94) और शेफाली वर्मा (71 गेंद में नाबाद 71) की जोड़ी आलोचकों जो जवाब देने में सफल रहीं जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए उन पर निशाना साध रहे थे। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 ओवर में 173 रन पर आउट करके टीम की जीत की नींव रखी।

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि दीप्ति शर्मा (30 रन पर दो विकेट) मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। मंधाना और शेफाली की यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ भारत की किसी भी विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आसानी से जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे वनडे में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी।

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मेजबान टीम पारी की शुरुआत में ही मुश्किलों में घिर गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

रेणुका ने शुरुआती तीन विकेट झटककर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा। निचले क्रम की बल्लेबाज अमा कंचना ने 83 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अनुभवी आफ स्पिनर दीप्ति ने अंतिम दो गेंद पर दो विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी को समेटा।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम लंबी साझेदारियों की बात कर रहे थे। हमने बात की कि हमें शत प्रतिशत देने की जरूरत है। साझेदारी शानदार रही। गेंदबाजी विकल्प होना शानदार है।’’ भारत टीम ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था और गुरुवार को अंतिम वनडे जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप करने की कोशिश करेगी।

टॅग्स :टीम इंडियाहरमनप्रीत कौरबीसीसीआईश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या