Sri Lanka vs Ireland 2023: एंडी और स्टर्लिंग के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, श्रीलंका बॉलर पर टूट पड़े आयरलैंड बल्लेबाज

Sri Lanka vs Ireland 2023: श्रीलंका ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था और अगर टीम इस मैच को जीतती है तो टेस्ट में यह उसकी 100वीं सफलता होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2023 8:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने अब तक 99 टेस्ट में जीत दर्ज की है।92 मुकाबले ड्रॉ रहे है, 119 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉल स्टर्लिंग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

Sri Lanka vs Ireland 2023: कप्तान एंडी बालबर्नी (95) और पॉल स्टर्लिंग (74) के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर आयरलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 319 रन बनाए।

सपाट पिच पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा परेशानी नहीं हुई। बालबर्नी और स्टर्लिंग दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे । चाय के विश्राम के बाद तीसरे ओवर में स्टर्लिंग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके लगाये। इसके थोड़ी देर बाद बालबर्नी रमेश मेंडिस की गेंद पर धनंजय डिसिल्वा को कैच देकर आउट हो गये। उन्होंने 163 गेंद की पारी में 14 चौके लगाये। इसके बाद लोर्कन टकर ने एक छोर संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होते समय 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

उनके साथ कर्टिस कैंफर 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दसवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पीटर मूर (पांच) और जेम्स मैकुलम (10) पवेलियन लौट गये।

लंच से पहले हैरी टेक्टर (18) के रूप में आयरलैंड को तीसरा झटका लगा। इसके बाद बालबर्नी और स्टर्लिंग ने श्रीलंका के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये। दोनों ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ केविन ओ ब्रायन और स्टुअर्ट थाम्पसन के बीच 114 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने दो जबकि विश्वा फर्नांडो और मेंडिस ने एक-एक विकेट चटकाये। श्रीलंका ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था और अगर टीम इस मैच को जीतती है तो टेस्ट में यह उसकी 100वीं सफलता होगी। श्रीलंका ने अब तक 99 टेस्ट में जीत दर्ज की है। उसके 92 मुकाबले ड्रॉ रहे है जबकि 119 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमआयरलैंडआईसीसीश्रीलंका क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या