Highlightsश्रीलंकाई टीम 2009 के बाद से पहली बार कर रही है पाकिस्तान का दौराश्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कराची में खेला जाएगा। इस दौरे पर लसिथ मलिंगा समेत 10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आने से मना कर दिया था।
ये 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका का पहला पाकिस्तानी दौरा है। ये दोनों ही टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थीं। ऐसे में दोनों की ही नजरें इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने पर होंगी।
श्रीलंकाई टीम स्टार खिलाड़ियों के बिना गई है पाकिस्तान
पिछले महीने तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को वाइटवॉश करने वाली श्रीलंकाई टीम कई स्टार खिलाड़ियों के बिना ही इस दौरे पर गई है और उसके कार्यवाहक कप्तान लाहिरू थिरिमाने पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और पहले वनडे में उनके खेलने पर संशय है।
पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे में आखिरी बार 2017 में भिड़े थे
पाकिस्तान और श्रीलंका की वनडे में आखिरी भिड़ंत अक्टूबर 2017 में यूएई में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हुई थी। इन दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी होनी थी, लेकिन बारिश की वजह से वह मैच रद्दो हो गया था।
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे 2019 का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 27 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST
दूसरा वनडे: 29 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST
तीसरा वनडे: 03 अक्टूबर, नेशनल स्टेडियम, कराची, 15:30 IST
पहला टी20: 05 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 19:00 IST
दूसरा टी20: 07 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 19:00 IST
तीसरा टी20: 09 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 19:00 IST
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे के लिए टीमें:
पाकिस्तान की वनडे टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हरिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज।
श्रीलंका की वनडे टीम: लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिन्डु हसरंगा, लक्षण संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरु उडाना, कासुन राजिथा और लाहिरू कुमारा।
श्रीलंका की टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षा, मिनोद भानुका, लाहिरू मदुशनाका, वानिन्डु हसरंगा, लक्षण संदकन, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा।
श्रीलंका के पाकिस्तानी दौरे का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे के भारत में प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में इस सीरीज के मैचों का लाइव टेलिकास्ट सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे मोबाइल पर जियो टीवी और एयरटेल टीवी जैसे ऐप पर भी देखा जा सकता है।