SA vs SL: नौवें नंबर के बल्लेबाज ने ठोके 78 रन, फिर भी श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी शिकस्त

Isuru Udana: श्रीलंका के लिए नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे इसुरु उडाना ने 57 गेंदों में 78 रन की जोरदार पारी खेली लेकिन उनकी टीम 6 विकेट से हारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2019 10:55 AM

Open in App

नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे इसुरु उडाना की 78 रन की दमदार पारी के बावजूद श्रीलंका टीम 189 रन पर सिमट गई और उसे दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए चौथे वनडे में 17.1 ओवर बाकी रहते ही 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।  

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा और 57 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 43 और जेपी डुमिनी ने 31 रन की नाबाद पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से 190 रन का लक्ष्य 32.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नौवें नंबर पर 78 रन ठोकते हुए इसुरु उडाना ने किया कमाल

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम की बैटिंग उडाना को छोड़कर फ्लॉप रही। श्रीलंका ने एक समय अपने 9 विकेट महज 131 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उसुरु उडाना ने 57 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली और आखिरी विकेट के लिए कासुन राजिथा के साथ 58 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में 55 रन उडाना ने बनाए जबकि तीन रन अतिरिक्त से आए। इस साझेदारी में राजिथा ने एक भी रन नहीं बनाए थे। 

लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका की पूरी टीम 39.2 ओवर में 189 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसुरु उडाना (78 रन) नौवें नंबर पर चौथा सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो शतक जड़ चुके उडाना को श्रीलंका की हार के बावजूद मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।  

टॅग्स :साउथ अफ़्रीकाश्री लंकावनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या