श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संकेत दिए हैं वह इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। 34 साल के मलिंगा पिछले साल के सितंबर से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। मलिंगा आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर श्रीलंका में ही भारत के खिलाफ एक टी20 मैच में नजर आए थे।
हाल के महीनों में चोट से जूझ रहे मलिंगा को बांग्लादेश में हुए त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी। बहरहाल, मलिंगा ने एक इंटरव्यू में संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।
मलिंगा ने श्रीलंका के 'संडे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी जरूरत नहीं है तो यह आगे बढ़ने का समय है। मैं जानता हूं कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर खिलाड़ी के तौर पर मैं कोई सहयोग नहीं कर सकता तो मैं आगामी वर्ल्ड कप में बतौर मेंटर अपना सहयोग दे सकता हूं। अगर कोई आज ये कहे कि वह मुझे वर्ल्ड कप के लिए अपनी कोचिंग टीम में शामिल करना चाहता है तो मैं इस प्रस्ताव को स्वीकार करूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं जो जानता हूं उसे दूसरों से साझा करना चाहता हूं।'
बता दें कि मलिंगा आईपीएल-2018 के लिए हुए नीलामी में भी नहीं बिक सके हैं। टी20 के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार मलिंगा ने आईपीएल में खेले 110 मैचों में 154 विकेट निकाले हैं। साथ ही वह 2011 के सीजन में पर्पल कैप के भी हकदार रहे थे।
अपनी घातक यॉर्कर गेंदबाजी और अलग एक्शन के कारण चर्चा में रहे मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 204 वनडे और 69 टी20 मैच खेले हैं। मलिंगा उन कुछ गेंदबाजों में भी शामिल हैं जिन्होंने चार गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटके हैं।