Highlightsसूर्यकुमार यादव और इशान किशन को वनडे कैप दी गई है। श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद यह सीरीज पांच दिन देर से शुरू हो रही है। सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर हैं। युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए इशान किशन और सूर्यकूमार यादव वनडे में पदार्पण कर रहे हैं। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे का यह पहला वनडे मैच है।
सूर्यकुमार यादव और बर्थडे ब्यॉय ईशान किशन ने वनडे का पर्दापण किया। आज भारत की ओर के दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए भी साथ खेलते हैं। दोनों ने एक साथ टी-20 में भी पर्दापण किया का।
कप्तान शिखर धवन पहली बार कप्तान बनाए गए हैं। 6000 रन से मात्र 23 रन दूर हैं। भारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उसके और ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों की सीरीज रोमांचक होने की संभावना है जिसकी शुरुआत रविवार को पहले एकदिवसीय मैच से हुई।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को वनडे कैप दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ टी20 डेब्यू किया था, अब एक साथ वनडे डेब्यू भी है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत प्रमुख होती है लेकिन इस दौरे में भारत कुछ नये संयोजन आजमा सकता है।
श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद यह श्रृंखला पांच दिन देर से शुरू हो रही है। श्रृंखला में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे तथा धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके।
ब्रिटेन दौरे में जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन के कारण कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के निलंबन और पूर्व कप्तान कुसाल परेरा के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है। इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद यदि उसकी टीम जीत दर्ज करती है तो यह उसके लिये बड़ी उपलब्धि होगी।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, दुष्मंथा चमीरा।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
संजू सैमसन चोट के कारण पहले वनडे से बाहर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभ्यास सत्र के दौरान घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाये। इशान किशन ने इस तरह से वनडे पदार्पण किया। चिकित्सीय टीम सैमसन की चोट पर निगरानी रखे है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मीडिया टीम ने कहा, ‘‘संजू सैमसन के घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है इसलिये वह इस मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। चिकित्सीय टीम इस समय उनकी प्रगति पर नजर रखे है। ’’