सनथ जयसूर्या फिर विवादों में, भारत में स्मगलिंग करने का लगा आरोप

जांच करने वाली टीम ने जयसूर्या को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है और इस बाबत कानूनी कार्यवाई के लिए एक चिट्ठी भी श्रीलंका सरकार के पास भेजी गई है।

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2018 12:40 IST2018-11-23T12:39:33+5:302018-11-23T12:40:32+5:30

sri lanka cricketer sanath jayasurya accused of smuggling supari in india | सनथ जयसूर्या फिर विवादों में, भारत में स्मगलिंग करने का लगा आरोप

सनथ जयसूर्या (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर और 1996 में टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सनथ जयसूर्या एक बार फिर विवादों में आ गये हैं। उन पर भारत में सुपारी की तस्करी करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने नागपुर में करोड़ो रुपये की सुपारी जब्त की है।

रिपोर्ट के अनुसार इस बाबत एक व्यापारी से पूछताछ करने के बाद जयसूर्या का नाम सामने आया। यह भी जानकारी मिली है कि जयसूर्या के अलावा दो और क्रिकेटर्स भी इस कार्य में शामिल हैं। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

जांच करने वाली टीम ने जयसूर्या को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है और इस बाबत कानूनी कार्यवाई के लिए एक चिट्ठी भी श्रीलंका सरकार के पास भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार दो अन्य क्रिकेटरों को भी पूछताछ के लिए 2 दिसंबर से पहले बुलाया जा सकता है। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार रेवेव्यू इंटेलिजेंस के उप-निदेशक दिलीप सिवारे ने बताया कि सुपारी को इंडोनेशिया से श्रीलंका लाया गया था और फिर वहां से इसे भारत लाया गया।

बता दें कि दक्षिण एशियाई फ्री ट्रेड एरिया (SAFTA) के समझौते के अनुसार श्रीलंका और भारत में पैदा होने वाली चीजें एक-दूसरे के देश में बिना किसी इंपोर्ट ड्यूटी के लाई और भेजी जा सकती हैं। हालांकि, इंडोनेशिया से सीधे सुपारी को भारत भेजने पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी (करीब 108 प्रतिशत) लगाई जाती है। इसी से बचने के लिए तस्कर दूसरे तरीकों का सहारा लेते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जयसूर्या विवादों में आये हैं। 1996 वर्ल्ड कप के हीरो रहे जयसूर्या पर ऑक्टूबर में हाल में आईसीसी की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। जयसूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ 445 वनडे मैच खेले हैं और 13430 रन उनके बल्ले से निकले हैं। इसमें 28 शतक हैं।

साथ ही जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैचों में भी 14 शतकों की बदौलत 6973 रन बनाये हैं। जयसूर्या बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी रहे हैं और 445 वनडे में उनके नाम 323 विकेट हैं।

Open in app