हेराथ ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, श्रीलंका ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को 215 रन से रौंदा

श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को ढाका टेस्ट में 215 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 10, 2018 01:20 PM2018-02-10T13:20:26+5:302018-02-10T13:25:42+5:30

Sri Lanka beat Bangladesh by 215 Runs in Dhaka Test, Rangana Herath breaks Wasim Akram record | हेराथ ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, श्रीलंका ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को 215 रन से रौंदा

श्रीलंका vs बांग्लादेश

googleNewsNext

अकीला धनंजय (24/5) के यादगार प्रदर्शन और रंगना हेराथ की फिरकी के दम पर श्रीलंका ने शनिवार को ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को 215 रन से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 339 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर सिमट गई। चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। 

श्रीलंका के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे स्पिनर अकीला धनंजय ने 24 रन देकर 5 और रंगना हेराथ ने 49 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बैटिंग की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने सबसे अधिक 33 और मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 25 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 123 रन पर ढेर हो गई। 

हेराथ ने तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड, बने सबसे कामयाब बाएं हाथ के गेंदबाज

दूसरी पारी में 4 विकेट झटकने वाले अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या 415 पहुंचा दी और इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए।  हेराथ ने पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 414 टेस्ट विकेट लिए थे। वसीम अकरम ने जहां 104 टेस्ट में 414 विकेट लिए थे तो वहीं हेराथ ने 89 टेस्ट में 415 विकेट लेते हुए उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।


वहीं दूसरी पारी में 24 रन देकर 5 विकेट समेत इस मैच में कुल 8 विकेट झटकने वाले अकीला धनंजय अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए।

इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 110 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में 112 रन की लीड लेने के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 226 रन बनाते हुए 339 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 123 रन पर सिमट गई।

Open in app