बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषित इस टीम में वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव किए गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 26 जुलाई से 31 जुलाई तक खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में खेलने वाले मिलिंदा श्रीवर्दने, जेफ्री वैंडसरे, सुरंगा लकमल और जीवन मेंडिस को 22 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है। मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की एक बार फिर से अनदेखी की गई है।
श्रीलंकाई टीम में 10 खिलाड़ियों की हुई वापसी
वहीं श्रीलंकाई टीम में दस खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है। इनमें वानिडु हसरंगा, अकीला धनंजय, अमिरा अपोंसो, लक्षण संदकन, शेहान जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणाथिलाका, दासुन शनाका और लाहिरू मधुशंका शामिल हैं।
दिमुथ करुणारत्ने टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं वर्ल्ड कप में चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप फिट होकर वापस आ गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम:दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणाथिलाका, दासुन शनाका, वानिडु हसारंगा, अकीला धनंजय, अमिला अपोंसो, लक्षण संदकन, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, तिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लाहिरू मधुशनाका।