SRH vs RR: संजू सैमसन ने जड़ा आईपीएल 2019 का पहला शतक, 185.45 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

IPL 2019, SRH vs RR: संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ दिया।

By सुमित राय | Published: March 29, 2019 10:46 PM2019-03-29T22:46:16+5:302019-03-29T22:46:16+5:30

SRH vs RR Match highlights: Sanju Samson first Century in IPL 2019 | SRH vs RR: संजू सैमसन ने जड़ा आईपीएल 2019 का पहला शतक, 185.45 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

SRH vs RR: संजू सैमसन ने जड़ा आईपीएल 2019 का पहला शतक, 185.45 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

googleNewsNext

संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 199 रनों का लक्ष्य दिया। संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ दिया। हैदराबाद के खिलाफ संजू ने 54 गेंदों में शतक जड़ा और 55 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली।

24 वर्षीय संजू सैमसन का 83 आईपीएल मैचों के करियर में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ लगाया था। उस समय सैमसन ने 102 रनों की पारी खेली थी।


हैदराबाद के खिलाफ चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर जोस बटलर (5) का विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए और धीमी शुरुआत के बाद धमाकेदार पारी खेली। सैमसन ने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (नाबाद 16) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 64 रन की अविजित साझेदारी की।


हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए सैमसन के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार पारी खेली और 49 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app