IPL 2021: डेविड वॉर्नर को 'वॉटरब्वॉय' के रोल में देख छलका फैंस का दर्द, कहा- प्लीज ऐसा मत करो

SRH vs RR in IPL 2021 Twitter David Warner: मैच से बाहर होने के बावजूद डेविड वॉर्नर मैदान पर काफी एक्टिव नजर आए। वह खिलाड़ियों से बातचीत करते रहे।

By अमित कुमार | Updated: May 2, 2021 18:25 IST2021-05-02T18:25:04+5:302021-05-02T18:25:04+5:30

SRH vs RR in IPL 2021 Twitter erupts after David Warner axe from playing XI calls it black day | IPL 2021: डेविड वॉर्नर को 'वॉटरब्वॉय' के रोल में देख छलका फैंस का दर्द, कहा- प्लीज ऐसा मत करो

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsडेविड वॉर्नर को टीम से बाहर किए जाने पर टीम मैनजमेंट पर फैंस का गुस्सा निकल रहा है।क्रिकेट फैंस लगातार डेविड वॉर्नर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।वॉर्नर की जगह इस मुकाबले में मोहम्मद नबी को टीम में मौका दिया गया है।

SRH vs RR in IPL 2021 Twitter David Warner: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया गया। हैदराबाद के लिए हर  सीजन 500 से अधिक रन बनाने वाले वॉर्नर मैच के दौरान 'वॉटरब्वॉय' के रोल में नजर आए। अपने पसंदीदा खिलाड़ी को इस तरह देख फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं। 

 जोस बटलर (124) की टी20 करियर की पहली शतकीय पारी और कप्तान संजू सैमसन (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बटलर ने 64 गेंद की पारी में आठ छक्के और 11 चौके जड़कर मौजूदा आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली।

नये कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को अंतिम 11 में जगह नहीं मिली। कप्तानी में बदलाव के साथ टीम की रणनीति में भी बदलाव दिखा जब राशिद खान को पावर प्ले में तीसरे ओवर में ही गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया और उन्होंने इसे साबित करते हुए यशस्वी जायसवाल (12) को पगबाधा किया। 

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने क्रीज पर कदम रखते ही खलील अहमद की गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला। इसी ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने भी अपना पहला चौका जड़ा। बटलर को राशिद के अगले ओवर में उस वक्त जीनवदान मिला जब लांग ऑन पर विजय शंकर ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। उन्होंने छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये भुवनेश्वर के खिलाफ के दो चौके जड़े जिससे पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर 42 रन हो गया।

Open in app