SRH vs PBKS: हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, राहुल त्रिपाठी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143/9 स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.1  ओवर में दो विकेट खोते हुए 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।  

By रुस्तम राणा | Updated: April 9, 2023 23:52 IST2023-04-09T23:01:39+5:302023-04-09T23:52:04+5:30

SRH vs PBKS: Hyderabad opened the account of victory, thanks to Rahul Tripathi's brilliant half-century, Punjab was crushed by 8 wickets | SRH vs PBKS: हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, राहुल त्रिपाठी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

SRH vs PBKS: हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, राहुल त्रिपाठी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

Highlightsपहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143/9 स्कोर खड़ा कियाजवाब में SRH ने 17.1  ओवर में दो विकेट खोते हुए 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कियाहैदराबाद की इस जीत में त्रिपाठी ने बल्ले से 78 रनों का योगदान दिया तो मार्कंडेय ने 4 विकेट लिए

IPL 2023: आईपीएल में रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराजर्स हैदराबाद ने अपनी जीत का खाता खोला है। राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की बदौलत एसआरएच ने पंजाब की टीम को 8 विकेटे मात दी। यह टीम की 3 मुकाबले में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143/9 स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.1  ओवर में दो विकेट खोते हुए 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।  

हैदराबाद के राहुत त्रिपाठी ने बनाए 48 गेंदों में 78 रन

पंजाब द्वारा दिए गए आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच के तीसरे क्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी में उनका साथ पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दिया। उन्होंने टीम के लिए 21 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान मारक्रम ने 21 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।    

पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को मिला 1-1 विकेट

पंजाब किंग्स के केवल दो गेंदबाजों के हाथ विकेट लगे। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एसआरएच के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बोल्ड किया। जबकि स्पिन गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट किया। सैम करन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 3 ओवर में मात्र 14 रन दिए। 

पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने बनाए शतक से चूके, बनाए 99 रन नाबाद 

पंजाब किंग्स की पारी में कप्तान शिखर धवन ने वन मैन आर्मी के रूप में काम किया। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदें खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाकर 99 रन नाबाद रहते बनाए। उनके अलावा केवल सैम करेन (15 गेंदों पर 22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे। धवन ने मोहित राठी के साथ दसवें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 55 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें राठी का योगदान दो गेंदों पर एक रन था।

SRH के स्पिन गेंदबाज मार्कंडेय ने झटके 4 विकेट

पंजाब किंग्स के खिलाफ एसआरएच की गेंदबाजी कमाल की रही। सनराइजर्स की तरफ से मार्कंडेय ने 15 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा मार्को यानसन और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। 

Open in app