खाली स्टेडियम में खेले गए मैच, इयान चैपल बोले- मुझे नहीं लगता खिलाड़ी को होती है भीड़ की जरूरत

‘‘मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के लिए भीड़ की जरूरत नहीं है। करीबी मुकाबलों का रोमांच ही इसके लिए काफी है।’’

By भाषा | Published: March 16, 2020 10:09 AM2020-03-16T10:09:18+5:302020-03-16T10:09:58+5:30

Sportsmen don't necessarily need crowds to be spurred on: Ian Chappell on coronavirus lockdown | खाली स्टेडियम में खेले गए मैच, इयान चैपल बोले- मुझे नहीं लगता खिलाड़ी को होती है भीड़ की जरूरत

खाली स्टेडियम में खेले गए मैच, इयान चैपल बोले- मुझे नहीं लगता खिलाड़ी को होती है भीड़ की जरूरत

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खाली दीर्घाओं के सामने हुए वनडे मैच के मद्देनजर दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि खिलाड़ियों को भीड़ की जरूरत नहीं होती। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया। इसके बाद तीन मैचों की श्रृंखला रद्द कर दी गई।

चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के लिए भीड़ की जरूरत नहीं है। करीबी मुकाबलों का रोमांच ही इसके लिए काफी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चौकों-छक्कों के बीच एससीजी पर खामोशी छाई हुई थी। ऐसे माहौल में खेल का मजा लेकर अच्छा लगा जहां आप अपने आपको सोचते हुए सुन सकते हैं। लगभग सभी क्रिकेट मैचों का रद्द होना पहली बार हुआ है। इससे हम दो विश्व युद्धों वाले बुरे दौर में पहुंच गए लगते हैं।’’

Open in app