Sports Top Headlines: एक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मुंबई, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर गुरुवार (3 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

By सुमित राय | Updated: May 5, 2018 07:17 IST2018-05-05T07:17:11+5:302018-05-05T07:17:11+5:30

Sports News and Top Headlines of 5th May 2018 and IPL Updates | Sports Top Headlines: एक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मुंबई, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Top Headlines: एक जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मुंबई, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

नई दिल्ली, 5 मई। तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के 34वें मुकाबले में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है।  यह नौ मैचों में तीसरी जीत है, इससे वह अंकतालिका में आठवें नंबर से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वहीं किंग्स इलेवन की यह आठ मैचों में यह तीसरी हार है और वह दस अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।

सूर्यकुमार-क्रुणाल ने पलटा पासा, प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंची मुंबई

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की डेथ ओवरों की धुआंधार बल्लेबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए उम्मीद कायम रखी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए थे। मुंबई की टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

आरसीबी के लिए अगला मैच खेलेंगे डिविलियर्स, डिकॉक स्वदेश लौटे

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स फिट है और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में खेलेंगे। टीम से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपर क्विंटन डिकाक शादी समारोह में शरीक होने के लिए स्वदेश लौट गए है। आरसीबी के बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ डिविलियर्स वायरल बुखार के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

नीरज ने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहे

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर भाला फेंककर खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कई दिग्गजों के बीच उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने दूसरे प्रयास में 87.43 मीटर भाला फेंका और इस बीच 86.48 मीटर का अपना पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बनाया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

विराट कोहली के सामने धोनी से बदला लेने का मौका

आईपीएल-2018 में खेले 8 मैचों में केवल तीन जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए जद्दोजहद कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेगी। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शाम चार बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराकर अपने फैंस के लिए उम्मीद कायम रखी और निश्चित रूप से इस बार भी उसकी कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी।

हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी से होगा दिल्ली का सामना

आईपीएल में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने होगा। दोनों टीमों की बीच इस सीजन का यह पहला मुकाबला है और दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी के बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अब तक खेले नौ मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद आठ मैचों में से छह में जीत हासिल करते हुए 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।

IPL के कार्यक्रम में बदलाव, कोलकाता में खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच

पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, 'परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होगा। (पूरी खबर पढ़ें यहां)

कोहली को सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए मिलेंगे कितने पैसे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। दुनिया की कोई भी टीम उन जैसा खिलाड़ी अपने पास चाहेगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे कोहली को कितने पैसे मिलेंगे। कोहली ने दरअसल इंग्लैंड दौरे से पहले खुद इंग्लैंड की सरजमीं पर और बेहतर अभ्यास के लिए सर्रे से करार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार काउंटी चैनम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कोहली को बहुत मोटी रकम नहीं मिलने जा रही है। (यहां पढ़ें कोहली को मिलेगी कितनी रकम)

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने लिया संन्यास

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने मौजूदा काउंटी सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके वारविकशायर क्लब ने गुरुवार को ये घोषणा की। 37 साल के ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट खेले और 2009, 2010-11 सहित 2013 में एशेज जीतने वाली इंग्लिश टीम के सदस्य भी रहे। दक्षिण अफ्रीका में जन्में ट्रॉट ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट वारविकशायर क्लब के साथ 2003 में शुरू किया था और 44 शतक के साथ अब तक 17, 750 रन बनाए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

हार से नाराज धोनी ने ली खिलाड़ियों की क्लास

कोलकाता नाइट राइडर्स से गुरुवार को आईपीएल-2018 के 33वें मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के खिलाड़ियों पर नाराजगी जाहिर की है। धोनी ने फील्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हार अपनी जगह है लेकिन खिलाड़ियों का चौकस रहना ज्यादा जरूरी है। दरसअल, इस मैच में रवींद्र जडेजा ने लगातार दो गेंदों पर दो आसान कैच छोड़े थे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Open in app