Highlightsखेल का अधिकतर हिस्सा बारिश की वजह से प्रभावित रहा है।आज का खेल भी बारिश के कारण पूरी तरह प्रभावित होता दिखाई दे रहा है।ऐसे में आज एक भी ओवर का खेल होना मुश्किल लग रहा है।
Southampton Weather Updates: साउथैंप्टन के मौसम का मजाज आज क्रिकेट प्रेमियों के दिल तोड़ने वाला है। भारत-न्यूजीलैंड फाउनल टेस्ट के चौथे दिन यहां बारिश हो रही है। पूरे दिन बारिश होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में आज के दिन का खेल होना बेहद ही मुश्किल है। पहले दिन दिनों के खेल में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मैच पर मजबूत कर ली है।
लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये जिसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड रविवार को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का तीसरा दिन अपने नाम करने में सफल रहा। भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पायी।
न्यूजीलैंड ने बनाए दो विकेट पर 101 रन
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले समाप्त कर दिये जाने तक दो विकेट पर 101 रन बनाये। भारतीय टीम इस तरह से अभी उससे 116 रन आगे है। भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया। न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लैथम (104 गेंदों पर 30) और कॉनवे (153 गेंदों पर 54 रन) ने हालांकि 34 ओवर तक उन्हें सफलता नहीं मिलने दी और इस बीच 70 रन जोड़े।
आर अश्विन को मिली सफलता
जसप्रीत बुमराह ने लगातार 140 किमी रफ्तार से गेंदें की, इशांत शर्मा ने अच्छी लाइन व लेंथ पकड़े रखी तो मोहम्मद शमी अपनी सटीकता से विकेट लेने के करीब नजर आए। इन सभी के दबाव का फायदा आखिर में रविचंद्रन अश्विन (20 रन देकर एक) को मिला जिनकी फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में लैथम ने एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच थमा दिया।
गेंदबाजी में लगातार बदलाव करते नजर आए कप्तान कोहली
कोहली ने इस बीच गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और ऐसे में कॉनवे ने इशांत शर्मा (19 रन देकर एक) ने अपने नये स्पैल में ढीला शॉट खेलकर शमी ने मिडऑन पर आसान कैच लिया। इस ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। उस समय कप्तान केन विलियमसन 12 रन पर खेल रहे थे जबकि अनुभवी रोस टेलर को अभी खाता खोलना है।