दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने रबादा के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, गर्लफ्रेंड हो गई नाराज!

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की एक फोटो वायरल हो रही है।

By सुमित राय | Updated: January 11, 2018 13:07 IST2018-01-11T13:04:59+5:302018-01-11T13:07:10+5:30

South African Captain Faf du Plessis shared photo of kissing Kagiso Rabada | दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने रबादा के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, गर्लफ्रेंड हो गई नाराज!

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने रबादा के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, गर्लफ्रेंड हो गई नाराज!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 135 के स्कोर पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की एक फोटो वायरल हो रही है।

पहली पारी में हार्दिक पंड्या को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन हार्दिक पंड्या ने अकेले साउथ अफ्रीकी खेमे को परेशानी में डाल दिया था। जब पंड्या को 93 के स्कोर पर पेसर कैगिसो रबाडा ने आउट किया। तब साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और माथे पर किस किया।

इस फोटो को डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो कई लोगों ने कॉमेंट किए। खुद रबाडा ने भी इस फोटो पर कॉमेंट किया और यह फोटो खूब वायरल हुई।

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लिखा फोटो के साथ लिखा 'दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पर आपको यह मिला है। बहुत शानदारा रबादा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन।' इसके बाद रबादा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा  'मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है।'

Open in app